राजेश कोठारी ने आगे कहा "बाजार में क्या लेना है यह सबको पता है लेकिन लेकिन सही मौके पर Exit करना एक कला है
Market Outlook: बाजार में इस समय बिकवाली का माहौल है। कई सेक्टर्स मंदी में चले गए हैं। पिछले साल अगस्त के बाद आज इंट्राडे में सबसे बड़ी गिरावट है। ऐसे माहौल में निवेशकों को क्या करना चाहिए? इस पर बात करते हुए AlfAccurate Advisors के MD राजेश कोठारी ने कहा कि बाजार में करेक्शन की उम्मीद हर कोई कर रहा था और अब जब बाजार में करेक्शन आया तो हमें बाजार का गिरना पसंद नहीं आ रहा। लेकिन बाजार में आया करेक्शन पैसा बनाने का एक अच्छा मौका होता है। राजेश कोठारी ने आगे कहा "बाजार में क्या लेना है यह सबको पता है लेकिन लेकिन सही मौके पर Exit करना एक कला है " जहां पर भी ग्रोथ कम नजर आए और क्वालिटी से समझौता हो रहा वहां अपने पोर्टफोलियो में बदलाव करना चाहिए। बाजार में आए किसी भी क्राइसिस को मिस ना करें।
राजेश कोठारी ने आगे कहा कि वैल्यूएशन महंगे होने के कारण बाजार में करेक्शन आया। हालांकि
अभी भी कई सारे पॉकेट ऐसे है जहां पर वैल्यू है और कई सारे पॉकेट ऐसे भी है जहां पर अभी भी वो नरेटिव पर चल रहे हैं। मेरा मानना है बाजार में नरेटिव के बजाए नंबर्स पर भरोसा करें। ब्याज दरों में कटौती की शुरुआत, महंगाई में गिरावट की शुरुआत और बाजार के वैल्यूएशन सस्ते हो रहे है, ये सभी ऐसे फैक्टर हैं जो किसी भी ग्लोबल इन्वेस्टर्स को आपके बाजार की तरफ आकर्षक करेंगे। ऐसे में उम्मीद है कि एफआईआई की भारत में जल्द वापसी हो सकती है। फिलहाल इस बाजार में निवेशकों को अनुशासन और धैर्य बनाए रखना चाहिए।
इन सेक्टर पर बुलिश नजरिया
राजेश कोठारी ने कहा कि इस बाजार में हमने बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर पर अपना वेटेज बढ़ाया है। इस सेक्टर पर हमारा नजरिया काफी पॉजिटिव है। वहीं फार्मा सेक्टर में CDMO पर हम काफी बुलिश है। वहीं हमने डिजिटल प्लेटफॉर्म कंपनियों के शेयरों पर फोकस किया है। कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी पर भी हमारा बुलिश नजरिया है।
आईटी सेक्टर पर बात करते हुए राजेश कोठारी ने कहा कि इस सेक्टर में लार्जकैप और मिडकैप दोनों में ही हमने अपना वेटेज बढ़ाया है। अमेरिका में ग्रोथ की रफ्तार बढ़ सकती है। जिसका फायदा इस सेक्टर को मिलेगा।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
टिप्पणियाँ