3 घंटे पहले 1

Market Trends: बाजार में आगे भी रह सकता है वौलेटाइल, ये सेक्टर बनेंगे लंबी रेस का घोड़ा

Q4 नतीजों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ सेक्टर ऐसे है जहां नतीजे उम्मीद से भी बेहतर आए है। उनमें से सीमेंट सेक्टर एक ऐसा ही सेक्टर है।

Market Trends: बाजार के आगे के आउटलपक पर बात करते हुए मार्केट एक्सपर्ट  सुदीप बंदोपाध्याय का कहना है कि यह हफ्ता बाजार के लिए काफी वौलेटाइल रहा । भारतीय बाजारों में आई वौलेटिलिटी ग्लोबल संकेतों के कारण देखी जा रही है। बाजार में अभी भी टैरिफ को लेकर चिंताएं पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। 90 दिनों के टैरिफ विराम का समय खत्म होने की कगार पर है। ऐसे में बाजार इसको लेकर कंसर्न दिखा रहा है। ऐसे में   आने वाले समय में  बाजार में उतार-चढ़ाव (वौलेटिलिटी) देखने को मिल सकता है। ऐसे में बाजार में निवेशकों को सर्तक रहने की सलाह होगी।

ब्रेकआउट सेक्टर के रूप में उभर रहा सीमेंट सेक्टर

Q4 नतीजों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ सेक्टर ऐसे है जहां नतीजे उम्मीद से भी बेहतर आए है। उनमें से सीमेंट सेक्टर एक ऐसा ही सेक्टर है। सीमेंट सेक्टर अच्छी पोजिशन में आ गया है। सेक्टर ब्रेकआउट सेक्टर के रूप में उभर कर सामने आया है । उम्मीद है कि इस इंडस्ट्रीज के पास प्राइसिंग पावर भी होगा। सरकार की तरफ से कैपिटल एक्सीपेन्डीचर के ऐलान से कंस्ट्रक्शन, इंफ्रास्ट्रक्चर में जबरदस्त खर्च से होगा जिसमें सीमेंट का डिमांड तगड़ा रह सकता है।

केमिकल, स्पेशियिलिटी केमिकल, एग्रो केमिकल, फर्टिलाइजर इस क्षेत्र में रिकवरी आई है जिसके बाद ये क्षेत्र काफी पॉजिटिव हो गया है। हालांकि एफएमसीजी, आईटी सेक्टर में समस्या है। एफएमसीजी, आईटी सेक्टर में कंज्मशन डिमांड में दबाव आया है। उन्होंने कहा कि अगर मॉनसून उम्मीद से बेहतर रहती है और मॉनसून का डिस्ट्रीब्यूएशन भी ठीक रहा तो आने वाले तिमाही नतीजों में एफएमसीजी भी बेहतर नतीजे पेश करेंगी।

 इस बाजार में कहां फोकस करें? इस सवाल का जवाह देते हुए सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि बाजार में सीमेंट सेक्टर, पावर सेक्टर, ईपीसी (कंस्ट्रक्शन, इंफ्रास्ट्रक्चर) की दिग्गज कंपनियों में फोकस करें। डॉमेस्टिक पावर सेक्टर में बहुत बड़ा स्ट्रक्चरल बदलाव देखने को मिल रहा है जो आने वाले 5 सालों में अच्छी बढ़त दिखाएगा। पावर सेक्टर में लंबी अवधि में अच्छा मुनाफा बनने की संभावना है।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ