MOFSL कंजम्प्शन, BFSI, IT, इंडस्ट्रियल, हेल्थकेयर और रियल एस्टेट जैसे सेक्टरों पर बुलिश है। वहीं, यह ऑयल एंड गैस, सीमेंट, ऑटो और मेटल अंडरवेट है
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) के इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Institutional Equities) के रिसर्च हेड गौतम दुग्गड़ का कहना है कि बाजार की गिरावट के बाद लार्जकैप में खरीदारी के अच्छे मौके बने हैं,जबकि मिड-स्मॉलकैप से अभी भी सतर्क रहने की जरुरत है। गौतम दुग्गड़ ने आगे कहा कि बाजार में काफी तेज करेक्शन हुआ है। पिछले 4-5 महीने में बड़ा करेक्शन दिखा है। स्मॉलकैप में 5 महीने में 28 फीसदी करेक्शन दिखा है। 5 महीने में मिडकैप में 20 फीसदी तो निफ्टी में 15 फीसदी करेक्शन हुआ है।
गौतम का कहना है कि इतने करेक्शन के बावजूद मिडकैप का वैल्युएशन अभी भी महंगा है। मिडकैप का PE 35 गुना था अब 27 गुना हुआ है। निफ्टी का PE 22 से घटकर 18 गुना हुआ है। स्मॉलकैप का PE 24 गुना था अब 21 गुना हुआ है। लार्जकैप में खरीदारी करनी चाहिए। स्मॉलकैप-मिडकैप से सतर्क रहने की जरूरत। मिडकैप स्मॉलकैप करेक्शन के बाद भी अब भी महंगे हैं।
कैसा है बाजार का वैल्युएशन,किन सेक्टर्स पर बुलिश है MOSL?
इस बीच बाजार पर MOSL की रिपोर्ट भी आई है। इस रिपोर्ट में भी कहा गया है कि बाजार में तेज करेक्शन के बावजूद मिड-स्मॉलकैप वैल्युएशन अभी भी महंगा है। MOSL की रिपोर्ट के मुताबिक गिरावट के बाद लार्जकैप सस्ते हुए हैं, लेकिन मिडकैप-स्मॉलकैप से अभी भी सतर्क रहने की जरुरत है। अर्निंग ग्रोथ में सुस्ती के संकेत हैं। वित्त वर्ष 2025 के 9 महीनों में निफ्टी-50 की PAT ग्रोथ सिर्फ 4 फीसदी रही है। वित्त वर्ष 2026 में निफ्टी की अर्निंग ग्रोथ 15 फीसदी रहने की उम्मीद है। आगे अर्निंग डाउनग्रेड्स की आशंका है। मिडकैप और स्मॉलकैप करेक्शन के बाद अभी भी महंगे हैं। निफ्टी लॉन्ग टर्म वैल्युएशन से डिस्काउंट पर दिख रहा है। फिलहाल निफ्टी 18.6 गुना पर कारोबार कर रहा है। जबकि इसका औसत वैल्युएशन 20.5 गुना है। इस समय लार्जकैप के वैल्युएशन वाजिब लग रहे हैं। ब्रोकरेज ने बताया है कि उसने लार्जकैप में निवेश बढ़ाया है।
MOFSL के टॉप निवेश आइडिया
MOFSL कंजम्प्शन, BFSI, IT, इंडस्ट्रियल, हेल्थकेयर और रियल एस्टेट जैसे सेक्टरों पर बुलिश है। वहीं, यह ऑयल एंड गैस, सीमेंट, ऑटो और मेटल अंडरवेट है। MOFSL के टॉप लार्जकैप निवेश आइडिया में RIL, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, SBI, HUL, L&T, सन फार्मा,मारुति, M&M, टाइटन और ट्रेंट शामिल हैं। वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप में MOFSL को इंडियन होटल्स, डिक्सन टेक, JSW एनर्जी, BSE, गोदरेज प्रॉपर्टीज, कोफोर्ज, पेज इंडस्ट्रीज , मेट्रो ब्रांड्स और एंजेल वन पसंद हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
टिप्पणियाँ