Maruti Suzuki Share Price:नोमुरा ने मारुति सुजुकी ने "NEUTRAL" रेटिंग की राय दी है। नोमुरा का कहना है कि मार्जिन पर दबाव से रिस्क बना हुआ है, आगे नजर रहेगी
Maruti Suzuki Share: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India) के शेयरों में 28 अप्रैल को गिरावट देखने को मिली। दरअसल, जनवरी-मार्च 2024 में इसका स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 4.3 फीसदी गिरकर 3,711 करोड़ रुपये पर आ गया। यह मार्केट की उम्मीदों से कमजोर रहा। यही कारण है कि शेयर आज इंट्राडे में खुलते ही 3.5 फीसदी टूटा। हालांकि कारोबारी दिन के आगे बढ़ने के साथ ही शेयर हरे निशान में आता दिखा।
फिलहाल 12: 20 बजे के आसपास एनएसई पर मारुति सुजुकी का शेयर 123.00 रुपये यानी 1 फीसदी की बढ़त के साथ 11823 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा। हालांकि Q4 नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म इस शेयर पर न्यूट्रल नजर आ रहे हैं।
बता दें कि मार्च तिमाही में मारुति सुजुकी का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 4.30 फीसदी फिसलकर 3711.1 करोड़ रुपये पर आ गया। हालांकि इस दौरान ऑपरेशनल रेवेन्यू 6.38 फीसदी उछलकर 40673.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का मार्जिन भी 1.50 फीसदी फिसलकर 10.5 फीसदी पर आ गया। जबकि ऑपरेटिंग प्रॉफिट इस दौरान 9 फीसदी गिरकर 4264 करोड़ रुपये पर आ गया ।
क्या है ब्रोकरेज की राय
नोमुरा ने मारुति सुजुकी ने "NEUTRAL" रेटिंग की राय दी है। नोमुरा का कहना है कि मार्जिन पर दबाव से रिस्क बना हुआ है, आगे नजर रहेगी । अन्य खर्चें बढ़ने से Q4 मार्जिन अनुमान से कम रहा। घरेलू ग्रोथ आउटलुक में सुस्ती संभव है, एक्सपोर्ट में ग्रोथ 20% है। मैनेजमेंट के मुताबिक FY26 में 1-2% इंडस्ट्री ग्रोथ संभव है। FY26 में मारुति सुजुकी आउटपरफॉर्म कर सकती है। यहीं वजह है कि नोमुरा ने स्टॉक पर 12886 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है।
JP MORGAN
इस बीच जेपी मॉर्गन का कहना है कि कम डिस्काउंट के बावजूद Q4 नतीजे अनुमान से कमजोर रहें। नए प्लांट की क्षमता बढ़ाने, कमजोर प्रोडक्ट मिक्स से असर दिखा है। जेपी मॉर्गन ने आगे कहा कि कमोडिटी कीमतें बढ़ने, विज्ञापन खर्चें बढ़ने से Q4 पर असर दिखा है। नए प्लांट की क्षमता बढ़ाने से FY26 कमजोर रह सकता है। FY26 के वॉल्यूम ग्रोथ में नरमी की आशंका है। यहीं वजह है कि ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक पर "NEUTRAL" रेटिंग की राय दी है। इसके लिए 12800 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
टिप्पणियाँ