मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज का मुनाफा पिछले वित्त वर्ष में साल दर साल आधार पर 29 फीसदी बढ़ा। हालांकि, एक्सेप्शनल आइटम को हटा दिया जाए तो मुनाफा में ज्यादा बदलाव नहीं दिखा। यह इकलौती टीपीए कंपनी है, जो स्टॉक मार्केट्स में लिस्टेड है। हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों के प्रीमियम अंडर मैनेजमेंट (PUM) को देखने पर आगे कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहने की उम्मीद है। चौथी तिमाही में कंपनी की ऑपरेटिंग रेवेन्यू ग्रोथ साल दर साल आधार पर 13 फीसदी रही। लेकिन, प्रॉफिट में साल दर साल आधार पर 17 फीसदी कमी आई।
टोटल पीयूएम 21,000 करोड़ के पार
टोटल प्रीमियम अंडर मैनेजमेंट (PUM) मार्च के अंत में 21,000 करोड़ रुपये को पार कर गया। यह साल दर साल आधार पर 14 फीसदी ग्रोथ है। करीब 87 फीसदी प्रीमियम ग्रुप पॉलिसीज से आता है, जिसकी ग्रोथ साल दर साल आधार पर 12 फीसदी रही। यह इस अवधि में इंडस्ट्री की 10.5 फीसदी ग्रोथ से ज्यादा है। प्राइवेट एंड SAHIs के लिए ग्रुप सेगमेंट में PUM एडमिनिस्टर्ड साल दर साल आधार पर 42.1 फीसदी बढ़ा। यह इंडस्ट्री की 12.6 फीसदी ग्रोथ से काफी ज्यादा है।
क्लाइंट्स की संख्या 19 पहुंची
कंपनी ने FY25 में तीन नई प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनियों को अपना ग्राहक बनाया। इससे मेडी असिस्ट नेटवर्क की लिस्ट बढ़कर 19 हो गई। FY24 में यह 15 थी। FY25 में गवर्नमेंट और इंटरनेशनल बिजनेस का प्रदर्शन भी अच्छा रहा। इंडस्ट्री के टोटल हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम के लिहाज से मेडी असिस्ट की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 19.5 फीसदी हो गई। कंपनी ने पिछले साल अगस्त में Paramount Health Services & Insurance TPA का अधिग्रहण किया था। इसके लिए रेगुलेटर का एप्रूवल मिल गया है।
ग्रुप सेगमेंट में 35 फीसदी मार्केट शेयर
मेडी असिस्ट की बाजार हिस्सेदारी ग्रुप सेगमेंट में बढ़कर 35 फीसदी और टोटल हेल्थ इंश्योरेंस इंडस्ट्री में 23 फीसदी से ज्यादा हो जाने की उम्मीद है। ग्रुप सेगमेंट में 95 फीसदी रिटेंशन रेट है, जो काफी अच्छा है। यह ध्यान में रखने वाली बात है कि ज्यादार TPAs का EBITDA मार्जिन 10 फीसदी से कम रहा है। लेकिन, Medi Assist का मार्जिन FY25 में 21.3 फीसदी रहा। इसकी वजह यह है कि टेक-एनेबल्ड इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में यह दूसरे टीपीए से बेहतर स्थिति में है।
यह भी पढ़ें: US-India Trade Deal: संवेदनशील सेक्टर्स पर भारत का रुख सख्त होगा, 17 मई से शुरू होने जा रही है बातचीत
क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?
कंपनी के शेयरों में FY27 की अनुमानित अर्निंग्स के 30 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है। एन्युटी जैसा रेवेन्यू, हाई ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस और इंडस्ट्री में लीडरशिप पोजीशन को देखते हुए यह ठीक है। लंबी अवधि के लिहाज से इस स्टॉक में निवेश करने पर अच्छा मुनाफा मिल सकता है। निवेशक हर गिरावट पर इस स्टॉक में निवेश कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ