हिंदी न्यूज़मनोरंजनबॉलीवुडMet Gala 2025: मेट गाला के वो 6 सीक्रेट रूल्स, अगर सेलिब्रिटीज ने नहीं किए फॉलो तो हो सकते हैं हमेशा के लिए बैन
Met Gala 2025: मेट गाला में इस बार शाहरुख खान, कियारा आडवाणी और प्रियंका चोपड़ा जैसे स्टार्स नजर आएंगे. कियारा ने तो सोशल मीडिया पर अपडेट्स देना भी शुरू कर दिया है.
By : एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | Edited By: मोनिका गुप्ता | Updated at : 05 May 2025 08:29 AM (IST)
मेट गाला के सीक्रेट रूल्स
Source : Alia Bhatt Instagram
Met Gala 2025: मेट गाला 2025 के लिए फैंस बहुत एक्साइटेड हैं. मेट गाला 5 मई को होना है. इसमें स्टार्स लग्जरी फैशन और क्रिएटिविटी को शोकेस करते हैं. यहां स्टार्स का यूनिक स्टाइल देखने को मिलता है. इस बार मेट गाला में शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा और कियारा आडवाणी जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं. मेट गाला हमेशा ही चर्चा में रहता है.
इस हाई प्रोफाइल स्टार स्टड इवेंट में कई सारे रूल्स होते हैं, जो हर सेलिब्रिटी को फॉलो करने होते हैं. अगर स्टार्स इन रूल्स को फॉलो न करें तो वो परमानेंटली बैन हो सकते हैं. क्या आप इन सीक्रेट्स रूल्स के बारे में जानते हैं.
- नो फोन/सेल्फी
मेट गाला में स्ट्रिक्ट नो फोन पॉलिसी है. मेट गाला के अंदर से आपको कभी भी पर्सनल फोटोज, वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट नहीं दिखती है क्योंकि वहां फोन ले जाने की परमिशन नहीं है.
इंविटेशन से ही मिलेगी एंट्री/ नो फ्री एंट्री
मेट गाला में किसी को भी बिना इंविटेशन के एंट्री नहीं मिलती है. हर गेस्ट की एंट्री Vogue Editor-in-Chief Anna Wintour अप्रूव करती हैं. हर स्टार को अपनी सीट के लिए पेमेंट करनी पड़ती है. हर सीट और टेबल के साथ प्राइज टैग अटैच रहता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इंडिविजुअल टिकट की कीमत लगभग 75,000 डॉलर है. वहीं टेबल की कीमत 350,000 डॉलर या उससे ज्यादा हो सकती है.
- प्याज, लहसुन पर भी पांबदी
Anna Wintour ये सुनिश्चित करती हैं कि मेट गाला में फैशन हाइलाइट हो, जहां गेस्ट अपनी स्टाइल, एलिगेंस और खुशबू को शोकेस करते हैं. इसीलिए कुछ खाने के आइटम वहां बैन हैं, इसमें लहसुन, प्याज और पार्सले शामिल हैं. ब्रुशेटा जैसी डिशेज भी सर्व नहीं की जाती हैं.
नो स्मोकिंग
एक बार मेट गाला के अंदर गेस्ट एंट्री कर लेते हैं तो वो स्मोक नहीं कर सकते हैं फिर चाहे वो कितना ही पावरफुल सेलिब्रिटी क्यों न हो. ये इसीलिए है क्योंकि स्मोक की वजह से स्टाइल, डिजाइनर कपड़ों के खराब होने का डर रहता है.
- आउटफिट पहले से होते हैं अप्रूव
इस इवेंट में जो भी एक्टर्स आउटफिट पहनते हैं वो पहले से ही अप्रूव होते हैं. Anna Wintour खुद सारे सेलिब्रिटीज के आउटफिट अप्रूव करती हैं.
सीटिंग प्लान
वोग के स्पेशल प्रोजेक्ट्स के डायरेक्टर Ward Durrett के मुताबिक, मेट गाला में कौन किसके पास बैठेगा इसे लेकर बहुत प्लानिंग होती है. खास बात ये है कि पति-पत्नी को कभी भी एक-दूसरे के साथ में नहीं बैठाया जाता. मेट गाला में दूसरे लोगों से बॉन्ड बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.
Published at : 05 May 2025 08:29 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
पहलगाम हमले पर ओवैसी का सीमापार मैसेज- 'PM मोदी ऐसा करेंगे, सौ बार सोचेगा पाकिस्तान'
पहलगाम हमले पर भड़कीं तस्लीमा नसरीन, बोलीं- 'इस्लाम जब तक रहेगा, आतंकियों को...'
'महायुति में कभी पूरा नहीं होगा अजित पवार का सपना', उद्धव ठाकरे गुट ने डिप्टी सीएम को दिया क्या सुझाव?
मुसलमानों-कश्मीरियों वाले बयान पर विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी हुईं ट्रोल, अब आई ये बड़ी खबर

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ