2 दिन पहले 2

MI vs CSK, IPL 2025: रोहित शर्मा के बल्ले ने उगली आग, रच दिया इतिहास, आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जबाब

हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटMI vs CSK, IPL 2025: रोहित शर्मा के बल्ले ने उगली आग, रच दिया इतिहास, आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जबाब

CSK के लिए जडेजा (नाबाद 53) और शिवम दुबे (50) के शानदार अर्धशतकों से चेन्नई सुपरकिंग्स ने MI के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में रविवार को 20 ओवर में पांच विकेट पर 176 रन का लड़ने लायक स्कोर बना लिया.

By : आईएएनएस | Edited By: संकल्‍प ठाकुर | Updated at : 21 Apr 2025 08:28 AM (IST)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, जो अब तक इस सीजन में खराब बल्लेबाजी करने के लिए फैंस की आलोचनाएं झेल रहे थे, रविवार को वानखेड़े में फॉर्म में लौटे और मैदान के चारों-तरफ शॉट्स लगाए.

रोहित ने इस सीजन में सीएसके के सामने टूर्नामेंट में अपनी पहली हाफ सेंचुरी लगाई और अपनी शानदार बल्लेबाजी से उन्होंने आलोचना करने वालों को करारा जवाब भी दिया. रोहित के बल्ले से 45 गेंदों में नाबाद 76 रन निकले. रोहित ने पारी के दौरान चार चौके और छह छक्के लगाए. रोहित ने टूर्नामेंट में अब तक खेले गए सात मैच की सात पारियों में कुल 158 रन बनाए हैं और वह ऑरेंज कैप की रेस में 37वें स्थान पर हैं. रोहित ने टूर्नामेंट में अब तक 10 चौके और 12 छक्के लगाए हैं. वानखेड़े में रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया और घर पर मुंबई ने सीएसके के सामने शानदार जीत हासिल की.

मुंबई ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. सीएसके के लिए जडेजा (नाबाद 53) और शिवम दुबे (50) के शानदार अर्धशतकों से चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में रविवार को 20 ओवर में पांच विकेट पर 176 रन का लड़ने लायक स्कोर बना लिया.

चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 63 रन तक तीन विकेट गंवा दिए, लेकिन जडेजा और शिवम ने चौथे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की. जडेजा ने 35 गेंदों पर नाबाद 53 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए, जबकि शिवम ने 32 गेंदों पर 50 रन में दो चौके और चार छक्के लगाए. कप्तान एमएस धोनी ने छह गेंदों में चार रन बनाये. धोनी को जसप्रीत बुमराह ने आउट किया. बुमराह की फुल टॉस गेंद मिडिल और लेग में और धोनी ने उसे डीप स्क्वायर लेग की तरफ फ्लिक किया और तिलक वर्मा ने आगे की ओर गोता लगाते हुए कैच लपक लिया.

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास

रोहित शर्मा ने इस पारी के साथ ही शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया और आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित के अब 6786 रन हैं, जबकि धवन के 6769 रन हैं. विराट कोहली 8326 रनों के साथ पहले नंबर पर हैं. रोहित शर्मा 2008 से ही आईपीएल में खेल रहे हैं। अभी तक उनके नाम 259 पारियों में 29.63 की औसत से 6786 रन हैं.

Published at : 21 Apr 2025 08:28 AM (IST)

Sports LIVE

ABP Shorts

मंगल पर मिली 'सोने की खान', नासा के रोवर ने चौंकाया! अरबों साल पुरानी चट्टानों का रहस्य भी खुला

मंगल पर मिली 'सोने की खान', नासा के रोवर ने चौंकाया! अरबों साल पुरानी चट्टानों का रहस्य भी खुला

फिर आया तगड़ा भूकंप, कांप गई धरती! घरों से निकलकर भागे लोग, जानें क्या हैं ताजा हालात

फिर आया तगड़ा भूकंप, कांप गई धरती! घरों से निकलकर भागे लोग, जानें क्या हैं ताजा हालात

 दिल्ली में गर्मी का कहर, 3 साल में रिकॉर्ड न्यूनतम तापमान दर्ज, क्या है IMD का अलर्ट?

दिल्ली में गर्मी का कहर, 3 साल में रिकॉर्ड न्यूनतम तापमान दर्ज, क्या है IMD का अलर्ट?

पानी में मस्ती करतीं दिखीं सारा तेंदुलकर, खूबसूरत तस्वीरें वायरल, किसके साथ गईं ट्रिप पर जानिए

पानी में मस्ती करतीं दिखीं सारा तेंदुलकर, खूबसूरत तस्वीरें वायरल, किसके साथ गईं ट्रिप पर जानिए

ABP Premium

क्या Share Market में फिर से लौटेगी रौनक?  | Paisa LiveICICI बैंक & NIIT-IFBI कंपनी में बेचेगा अपनी 18.8% हिस्सेदारी, जानिए सौदे की वजह? | Paisa Liveरात में शादी की रस्म निभाई, सुबह परीक्षा.. मंडप से सीधे परीक्षा देने पहुंची दुल्हनराज की एंट्री पर भाभी का 'वीटो'...राज की घर वापसी तय !

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ