हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सआईपीएलMI vs SRH pitch report: कैसा रहेगा वानखेड़े स्टेडियम की पिच का मिजाज? जानिए इस ग्राउंड का IPL रिकॉर्ड
Wankhede stadium pitch report: IPL 2025 का 31वां मैच आज गुरुवार, 17 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. जानिए पिच का मिजाज कैसा रहेगा.
By : शिवम | Updated at : 17 Apr 2025 12:51 PM (IST)
MI vs SRH pitch report: आज वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद आमने सामने होंगी, ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए जीतना महत्वपूर्ण है क्योंकि दोनों ही अंक तालिका में पिछड़ी हुई है. लगातार 4 मैच हारने के बाद पैट कमिंस की टीम जीत की पटरी पर लौटी है, जिसे वह आज भी बरक़रार रखना चाहेंगे. हार्दिक पांड्या एंड टीम के लिए होम ग्राउंड का एडवांटेज होगा. चलिए जानते हैं इस ग्राउंड का आईपीएल रिकॉर्ड कैसा है और आज होने वाले मैच में पिच का बर्ताव कैसा रहने की उम्मीद है.
आईपीएल में दोनों टीमों के सफर की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने 6 में से 2 जीते हैं और 4 मैच हारे हैं. वह अंक तालिका में 4 अंकों के साथ 7वें नंबर पर है. सनराइजर्स हैदराबाद ने सीजन का पहला मैच जीता था लेकिन उसके बाद लगातार 4 मैच हारे, पिछले मैच में जीतकर वह 10वें से 9वें नंबर पर आ गई है और अगर आज जीती तो 7वें स्थान पर पहुंच जाएगी.
वानखेड़े स्टेडियम का IPL रिकॉर्ड
वानखेड़े स्टेडियम पहले संस्करण से मुंबई इंडियंस का होम ग्राउंड है. यहां पर अभी तक 118 आईपीएल मैच खेले गए हैं, इनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 55 बार और दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम 63 बार जीती है. टॉस जीतने वाली टीम यहां 61 और हारने वाली टीम 57 बार जीती है. इससे माना जा सकता है कि यहां लक्ष्य का पीछा करना अच्छा रहेगा, इसलिए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी जानी चाहिए.
वानखेड़े स्टेडियम में सबसे बड़ा टीम टोटल 235 का है, जो आरसीबी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2015 में बनाया था. इसी मैच में एबी डिविलियर्स ने 133 रन बनाए थे, जो इस ग्राउंड पर सबसे बड़ा व्यक्तिगत आईपीएल स्कोर है. यहां सबसे अच्छा स्पेल हरभजन सिंह और हसरंगा का है, दोनों ने 18-18 रन देकर 5-5 विकेट लिए थे.
MI vs SRH मैच के लिए वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिल सकता है. हालांकि ये स्टेडियम बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है और आज भी एक हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद है. यहां पर ओस बड़ा फैक्टर साबित हो सकती है इसलिए टॉस महत्वपूर्ण रहेगा, जो भी कप्तान टॉस जीतेगा उसे पहले गेंदबाजी लेनी चाहिए. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम अगर 220 के आस पास नहीं पहुंची तो उसके लिए जीतना बहुत कठिन हो जाएगा. तेज गेंदबाजों के सामने चुनौती रहने वाली है, क्योंकि यहां आउटफील्ड भी तेज रहेगा.
Published at : 17 Apr 2025 12:49 PM (IST)
भारत हर साल बढ़ा रहा परमाणु हथियारों का जखीरा, 25 साल में 92 फीसदी बढ़ी ताकत, जानें कहां है पाकिस्तान
'मैं राजनीति में जरूर आऊंगा', ED कर रही चार्चशीट की तैयारी उधर रॉबर्ट वाड्रा ने कर दिया ऐलान
महाराष्ट्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू, 5वीं क्लास तक हिंदी अनिवार्य, जानें क्या होगा खास
कांग्रेस ने तेजस्वी यादव को माना CM कैंडिडेट, बताया कब होगा सीटों का बंटवारा

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ