हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सआईपीएलMI vs SRH: लगातार दो गेंद पर कैच आउट हुए ट्रेविस हेड, फिर भी नहीं लौटना पड़ा पवेलियन; जानें क्यों और कैसे
MI vs RCB IPL 2025: मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच में एक अजीब घटना घटी है. जानिए कैसे लगातार 2 गेंदों पर कैच आउट होने के बाद भी ट्रेविस हेड को आउट नहीं दिया गया.
By : नीरज शर्मा | Updated at : 17 Apr 2025 08:48 PM (IST)
ट्रेविस हेड नहीं हुए आउट
Source : Social Media
Travis Head Score MI vs SRH IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस मैच एक अजीब घटना के कारण चर्चा में आ गया है. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जिसमें ट्रेविस हेड लगातार 2 गेंदों पर कैच आउट होने के बावजूद पवेलियन नहीं लौटे. ऐसा भी नहीं था कि फील्डर ने ट्रेविस हेड का कैच क्लीन तरीके से ना पकड़ा हो, फिर भी आखिर ऐसा कैसे हुआ कि लगातार 2 गेंदों पर आउट होने के बाद भी अंपायर ने हेड को आउट करार नहीं दिया? यहां जानिए क्या है ये पूरा मामला.
लगातार 2 गेंदों पर आउट, नहीं लौटे पवेलियन
यह मामला सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के 9वें ओवर का है, जिसमें हार्दिक पांड्या बॉलिंग करने आए. ओवर की चौथी गेंद पर ट्रेविस हेड स्ट्राइकिंग एंड पर पहुंचे. उन्होंने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया और उनका कैच भी विल जैक्स ने क्लीन तरीके से पकड़ लिया था. मुंबई की पूरी टीम ट्रेविस हेड के विकेट को सेलिब्रेट करने लगी थी, तभी मैदान पर नो-बॉल का सायरन बज उठा. नो-बॉल को देख नीता अंबानी ने भी अपना माथा पकड़ लिया था.
अगली गेंद फ्री-हिट थी, उसपर भी हेड ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया और इस बार मिचेल सैंटनर ने उनका कैच पकड़ लिया. चूंकि यह गेंद फ्री-हिट थी इसलिए हैदराबाद का कोई बल्लेबाज रन-आउट के अलावा किसी अन्य तरीके से आउट करार नहीं दिया जा सकता था. इस तरह हेड लगातार 2 गेंदों पर कैच आउट हुए, लेकिन फिर भी अंपायर ने उन्हें वापस पवेलियन नहीं भेजा.
— SunRisers OrangeArmy Official (@srhfansofficial) April 17, 2025ट्रेविस हेड की फॉर्म में गिरावट
सनराइजर्स हैदराबाद अभी पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर है. ट्रेविस हेड ने अभी तक IPL 2025 में खेले सात मैचों में 242 रन बना लिए हैं, उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में सिर्फ 28 रन बनाए. मौजूदा सीजन में 2 मैच खेलने के बाद उनका औसत 57 से अधिक था, लेकिन 7 मैचों के बाद उनका औसत गिरकर 34.5 पर आ गया है.
यह भी पढ़ें:
Published at : 17 Apr 2025 08:40 PM (IST)
'जरूर जाऊंगा मुर्शिदाबाद', ममता बनर्जी की हिंसा प्रभावित इलाकों में न जाने की अपील पर बोले गवर्नर सीवी बोस
बिहार में महागठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी बनी, तेजस्वी यादव करेंगे नेतृत्व- कृष्णा अल्लावरु
जब रणदीप के सिर चढ़ा था स्टारडम का नशा, ठुकरा दी थी ये ब्लॉकबस्टर फिल्म
लगातार दो गेंद पर कैच आउट हुए ट्रेविस हेड, फिर भी नहीं लौटना पड़ा पवेलियन; जानें क्यों और कैसे

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ