IPL 2025 Pat Cummins: सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार फिर हार का सामना किया है. उसने इस सीजन में 7 मैच खेले हैं और इस दौरान सिर्फ दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है.
By : एबीपी लाइव | Edited By: रत्नाकर पाण्डेय | Updated at : 18 Apr 2025 08:33 AM (IST)
IPL 2025 Pat Cummins SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2025 अभी तक अच्छा नहीं गुजरात है. टीम ने 7 मैच खेले हैं और 5 में हार का सामना किया है. हैदराबाद को गुरुवार शाम मुंबई इंडियंस ने हरा दिया. कप्तान पैट कमिंस ने हार के बाद अहम बात का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वानखेड़े स्टेडियम की पिच आसान नहीं थी. यहां खेलना काफी मुश्किल था. उन्होंने हैदराबाद की हार के बाद इस बात का जिक्र किया.
हैदराबाद और मुंबई के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला गया. कमिंस ने हार के बाद कहा, ''काफी मुश्किल पिच थी. हम कुछ रन पीछे रह गए. थोड़े और रन बनने चाहिए थे. हमें उम्मीद थी कि पिच तेज होगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने (मुंबई इंडियंस) काफी अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने हमारे हिटिंग एरिया को ही बंद कर दिया. यहां 160 रन का स्कोर थोड़ा कम रह गया. हमें (मुंबई की बैटिंग के दौरान) विकेट की जरूरत थी. हमारी बॉलिंग काफी अच्छी है. लेकिन ऐसा (सही समय पर) नहीं हो सका.''
ईशान किशन और रेड्डी का नहीं चला बल्ला -
हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 162 रन बनाए थे. इस दौरान अभिषेक शर्मा ने 40 रन बनाए. वहीं ट्रेविस हेड ने 28 रन बनाए. वे कुछ खास नहीं कर सके. उन्होंने 29 गेंदों का सामना किया और 3 चौके लगाए. ईशान किशन महज 2 रन बनाए. नीतीश रेड्डी 19 रन बनाकर आउट हुए. अनिकेत वर्मा ने 8 गेंदों में नाबाद 18 रन बनाए. पैट कमिंस ने 8 रन बनाए.
मुंबई के काउंटर अटैक ने हैदराबाद से छीना मैच -
मुंबई की बैटिंग के दौरान रेयान रिकल्टन और रोहित शर्मा ओपनिंग करने आए. रोहित ने 16 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 26 रन बनाए. उन्होंने 3 छक्के लगाए. रिकल्टन ने 31 रन बनाए. विल जैक्स ने 36 रनों की पारी खेली. सूर्यकुमार याद ने 15 गेंदों में 26 रन बनाए. इस तरह हार्दिक पांड्या ने 9 गेंदों में 21 रन बनाए. मुंबई के हर बल्लेबाज ने विस्फोटक बैटिंग की.
यह भी पढ़ें : IPL 2025 Points Table: मुंबई इंडियंस की जीत से पॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल, जानें किस नंबर पर है हैदराबाद?
Published at : 18 Apr 2025 08:31 AM (IST)
पुलिसवाली का बेटा निकला फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में फायरिंग करने वाला, मां की सर्विस गन ले गया और...
पृथ्वी से 700 खरब मील दूर 'हायसियन वर्ल्ड', जहां हैं एलियन? साइंटिस्ट हैरान
‘कोसी और सीमांचल में कांग्रेस को मिले ज्यादा सीटें’, पप्पू यादव की RJD से मांग, बताई खास वजह
महाराष्ट्र कांग्रेस में बड़े फेरबदल की तैयारी, जानें- क्या है पार्टी का प्लान?

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ