4 घंटे पहले 1

Multibagger Stock: 2 साल में ₹1 लाख के बने ₹58 लाख, अब मिलने जा रहे बोनस शेयर

Vantage Knowledge Academy Share Price: एजुकेशन सेक्टर की कंपनी वेंटेज नॉलेज एकेडमी के शेयर में 28 फरवरी को 5 प्रतिशत तक की तेजी आई और 110.40 रुपये पर अपर सर्किट लगा। तेजी की वजह कंपनी की ओर से बोनस शेयर को लेकर किया गया ऐलान है। कंपनी ने जनवरी में ऐलान किया था कि वह शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर एक शेयर पर 2 नए शेयर बोनस के तौर पर देगी। इस तरह 22,76,50,000 बोनस शेयर बांटे जाएंगे।

अब वेंटेज नॉलेज एकेडमी के बोर्ड की 27 फरवरी की मीटिंग में फैसला किया गया है कि बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 5 मार्च 2025 होगी। इस तारीख तक जिन शेयरहोल्डर्स के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे। बोनस शेयर का अलॉटमेंट 6 मार्च से शुरू होगा और इनमें ट्रेडिंग 7 मार्च से की जा सकेगी।

वेंटेज नॉलेज एकेडमी फाइनेंस, लॉ, अकाउंट्स और आईटी से जुड़े कोर्सेज मुहैया कराती है। फरवरी महीने में कंपनी ने मुंबई में स्टूडेंड्स को यूनिवर्सिटी के प्रोग्राम ऑफर करने के लिए गुजरात की मारवाड़ी यूनिवर्सिटी के साथ साझेदारी का ऐलान किया था।

2 साल में 5700 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न

Vantage Knowledge Academy का शेयर एक मल्टीबैगर है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, केवल 2 साल में शेयर 5772 प्रतिशत चढ़ चुका है। इसका मतलब हुआ कि यह 2 साल में 1 लाख रुपये के 58 लाख रुपये से ज्यादा बना चुका है। वहीं एक साल में शेयर ने 520 प्रतिशत की तेजी देखी है। ताजा बढ़त के बाद कंपनी का मार्केट कैप 1200 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 96.30 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

दिसंबर तिमाही में मुनाफा 48 लाख रुपये

अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में वेंटेज नॉलेज एकेडमी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 1 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान शुद्ध मुनाफा 48 लाख रुपये और अर्निंग प्रति शेयर 4 लाख रुपये रही। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 4.32 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 1.39 करोड़ रुपये और अर्निंग प्रति शेयर 13 लाख रुपये दर्ज की गई।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ