2 दिन पहले 1

Multibagger Stocks: 15 साल और 12351% रिटर्न, ₹81 हजार के निवेश पर बने करोड़पति, अभी और ऊपर भागेगा यह शेयर

Havells के शेयर 13 फरवरी 2009 को 12.21 रुपये में मिल रहे थे। आज यह 1520.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ यानी कि 15 साल में इसने निवेशकों की पूंजी 12351 फीसदी बढ़ाई है और 81 हजार रुपये के निवेश पर करोड़पति बना दिया।

Multibagger Stocks: पंखा, एसी और लाइट बनाने वाली दिग्गज कंपनी हैवेल्स इंडिया (Havells India) के शेयर रिकॉर्ड हाई से फिलहाल करीब 28 फीसदी नीचे हैं और आज भी यह बिकवाली के माहौल में रेड जोन में बंद हुआ है। दिसंबर तिमाही के नतीजे भी कुछ खास नहीं रहे हैं। हालांकि लॉन्ग टर्म में बात करें तो इसने महज 15 साल में 81 हजार रुपये को एक करोड़ की पूंजी बना दिया। अब आगे की बात करें तो घरेलू ब्रोकरेज फर्म जियोजीत फाइनेंशियल ने इसे फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक मौजूदा लेवल से अभी यह करीब 23 फीसदी ऊपर चढ़ सकता है। इसके शेयर शुक्रवार 21 फरवरी को बीएसई पर 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 1520.35 रुपये (Havells Share Price) पर बंद हुए थे।

Havells ने 15 साल में बना दिया करोड़पति

हैवेल्स के शेयर 13 फरवरी 2009 को 12.21 रुपये में मिल रहे थे। आज यह 1520.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ यानी कि 15 साल में इसने निवेशकों की पूंजी 12351 फीसदी बढ़ाई है और 81 हजार रुपये के निवेश पर करोड़पति बना दिया। पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 26 फरवरी 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 1414.75 रुपये पर था। इसके बाद खरीदारी का रुझान बढ़ा और 7 महीने में यह करीब 49 फीसदी उछलकर 23 सितंबर 2024 को 2104.95 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मार्केट के कमजोर सेंटिमेंट और मुनाफावसूली के चलते भाव में सुस्ती आई जिसके चलते शेयर इस हाई लेवल से 27 फीसदी से अधिक नीचे आ गए।

अब आगे क्या है रुझान?

दिसंबर तिमाही में हैवेल्स का रेवेन्यू सालाना आधार पर 11 फीसदी की रफ्तार से बढ़ा। रेवेन्यू पर कीमतों में उतार-चढ़ाव के चलते डीस्टॉकिंग का असर दिखा। इस दौरान एंप्लॉयीज पर अधिक खर्च, और प्लांचट रिलोकेशन पर खर्चों के चलते ऑपरेटिंग प्रॉफिट फ्लैट रहा और मार्जिन 1 फीसदी गिरकर 8.8 फीसदी पर आ गया। स्विचगियर में स्टेबल ग्रोथ दिखी जबकि कंज्यूमर एंप्लाएंसेज में मजबूत ग्रोथ दिखी। अब आगे की बात करें तो ब्रोकरेज फर्म जियोजीत के मुताबिक रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन सेक्टर से केबल और वायर के सेल्स वॉल्यूम में तेजी दिख सकती है। इसके अलावा बजट में इनकम टैक्स से जुड़ी राहत के ऐलान से डिस्क्रेशनरी स्पेंडिंग में तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025-27 के बीच कंपनी की कमाई सालाना आधार पर 26 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ सकती है। ऐसे में ब्रोकरेज ने इसे फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1869 रुपये पर फिक्स किया है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ