4 घंटे पहले 1

Multibagger Stocks: 9 महीने में 1438% रिटर्न, ढहते मार्केट में भी बोनस के ऐलान पर अपर सर्किट, आपके पास है शेयर?

Multibagger Stocks: वैंटेज नॉलेज एकेडमी के शेयर आज ढहते मार्केट में भी 5 फीसदी उछलकर अपर सर्किट पर पहुंच गए।

Multibagger Stocks: वैंटेज नॉलेज एकेडमी के शेयर आज ढहते मार्केट में भी 5 फीसदी उछलकर अपर सर्किट पर पहुंच गए। एक तरफ घरेलू इक्विटी बेंचमार्कइ इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) डेढ़ फीसदी से अधिक टूट गए तो दूसरी तरफ वैंटेज नॉलेज एकेडमी के शेयर उछलकर अपर सर्किट पर पहुंच गए। यह तेजी बोनस इश्यू से जुड़े कंपनी के ऐलान पर आई है। कंपनी ने इसकी जानकारी 27 फरवरी को इक्विटी मार्केट का कारोबार खत्म होने के बाद दी और आज शेयर मार्केट खुलते ही 5 फीसदी के अपर सर्किट 110.40 रुपये (Vantage Knowledge Share Price) पर पहुंच गया। इसके बाद यह थोड़ा नरम पड़ा लेकिन फिर खरीदार के दम पर यह अपर सर्किट पर पहुंच गया।

Vantage Knowledge बोनस इश्यू के लिए क्या है रिकॉर्ड डेट?

वैंटेज नॉलेज ने 2:1 के रेश्यो में बोनस शेयर बांटने का फैसला किया है यानी कि हर शेयरहोल्डर्स को एक शेयर पर दो शेयर बोनस में मिलेंगे। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 5 मार्च 2024 फिक्स की गई है और इसका अलॉटमेंट 6 मार्च को होगा।

शेयरों ने ताबड़तोड़ भरी है निवेशकों की झोली

वैंटेज एकेडमी फाइनेंस, लॉ, अकाउंट्स और आईटी से जुड़े कोर्सेज मुहैया कराती है। हाल ही में इसने इसी महीने मुंबई में स्टूडेंड्स को यूनिवर्सिटी के प्रोग्राम ऑफर करने के लिए गुजरात की मारवाड़ी यूनिवर्सिटी के साथ साझेदारी का ऐलान किया था। इस साझेदारी का लक्ष्य सीपीए के साथ एमबीए फाइनेंस और सीएमटी के साथ एमबीए फाइनेंस प्रोग्राम ऑफर करना है। अब शेयरों की बात करें तो इसने निवेशकों की झोली ताबड़तोड़ भरी है। पिछले साल 9 ही महीने में इसने 1438 फीसदी रिटर्न दिया और शेयर 4 मार्च 2023 को एक साल के निचले स्तर से उछलकर 17 दिसंबर 2024 को 270.70 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। हालांकि शेयरों की यह तेजी थम गई और फिलहाल इस हाई से यह 59 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ