हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीस्पोर्ट्सMuttiah Muralitharan Birthday: भारतीय लड़की से की शादी, करोड़ों का व्यापार, जानिए मुथैया मुरलीधरन के बारे में रोचक बातें
मुथैया मुरलीधरन का आज यानी 17 अप्रैल को जन्मदिन है. उन्होंने चेन्नई में मधिमलार नाम की लड़की से शादी की है. वह आईपीएल में भी खेल चुके हैं और अब उनका खुद का एक बड़ा बिजनेस है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 17 Apr 2025 01:48 PM (IST)
मुथैया मुरलीधरन
श्रीलंका के लिजेंडरी स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन का आज यानी 17 अप्रैल को जन्मदिन है. मुरलीधरन दुनिया के इकलौते गेंदबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 800 टेस्ट विकेट लिए हैं.
मुरलीधरन का जन्म 17 अप्रैल 1972 को हुआ था. वह आज 52 साल के हो गए हैं. उन्होंने वनडे में भी 534 विकेट लिए हैं. मुरलीधरन ने श्रीलंका के लिए 133 टेस्ट, 350 वनडे और 12 टी20 मैच खेले हैं. तीनों फॉर्मेट में मिलाकर उन्होंने 1347 विकेट लिए हैं.
मुरलीधरन भले ही श्रीलंका के हैं. लेकिन उन्होंने भारत में शादी की है. मुरलीधरन चेन्नई की लड़की मधिमलार राममूर्ति के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं. दोनों ने 2005 में शादी की. दोनों के नरेन और कृषा नाम के दो बच्चे हैं.
मुरलीधरन आईपीएल में भी खेल चुके हैं. 2008 में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 4.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. सीएसके के साथ उन्होंने 2010 में ट्रॉफी जीती. इसके बाद 2011 में वह कोचि टस्कर्स केरल ने साइन किया.
साल 2012-14 तक वह आरसीबी की तरफ से खेले. आईपीएल में उन्होंने 66 मैच में 63 विकेट लिए हैं. इसके बाद वह लंबे समय से कोच के रूप में आईपीएल में काम कर रहे हैं. मुरलीधरन सनराइजर्स हैदराबाद टीम के स्पिन बॉलिंग कोच हैं.
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वो अब वो एक बिजनेसमैन बन चुके हैं. मुरलीधरन की कंपनी का नाम मुथैया बेवरेजेस एंड कन्फेक्शनरी है. भारत के कर्नाटक में मुरलीधरन के बिजनेस की शुरुआत हो चुकी है. उनकी कंपनी सॉफ्ट ड्रिंक और मिठाई बनाती है. वह इस प्रोजेक्ट पर 1400 करोड़ रुपये खर्च करने वाले हैं.
Published at : 17 Apr 2025 01:48 PM (IST)
Waqf Amendment Act: 'जब बेंच पर बैठते हैं तो भूल जाते हैं हम किस धर्म के हैं', CJI को क्यों कहनी पड़ी ये बात
भारत हर साल बढ़ा रहा परमाणु हथियारों का जखीरा, 25 साल में 92 फीसदी बढ़ी ताकत, जानें कहां है पाकिस्तान
महाराष्ट्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू, 5वीं क्लास तक हिंदी अनिवार्य, जानें क्या होगा खास
कौन हैं सीमा सिंह? जिनकी बेटी के संगीत में लगा था बॉलीवुड सेलेब्स का तांता

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ