4 घंटे पहले 1

Nagpur Violence: 17 मार्च दोपहर 2 बजे पुलिस ने संभाला माहौल, रात 8 बजे बिगड़े हालात, नागपुर हिंसा के बाद कैसी है स्थिति?

हिंदी न्यूज़राज्यमहाराष्ट्रNagpur Violence: 17 मार्च दोपहर 2 बजे पुलिस ने संभाला माहौल, रात 8 बजे बिगड़े हालात, नागपुर हिंसा के बाद कैसी है स्थिति?

Nagpur Violence: पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंघल समेत बड़ी संख्‍या में पुलिस फोर्स इलाके में मौजूद है. फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था नियंत्रण में है. पथराव करने वाले 20 से 25 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

By : ज़हीन तकवी | Updated at : 18 Mar 2025 08:13 AM (IST)

Nagpur Violence: मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को गिराए जाने को लेकर चल रहे विवाद के बीच महाराष्ट्र के नागपुर में सोमवार (17 मार्च) को दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें पथराव और आगजनी हुई. इसमें कई लोग घायल हो गए जबकि कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा. हालात को देखते हुए हिंसा वाली जगह पर कर्फ्यू लगा दिया गया. पुलिस के मुताबिक फिलहाल हालात काबू में है.

दरअसल, सोमवार (17 मार्च) दोपहर 2 बजे विश्व हिंदू परिषद ने औरंगजेब की कब्र को लेकर प्रदर्शन किया, जिसके बाद वहां मुस्लिम समुदाय के लोग पहुंचे और वीएचपी के खिलाफ प्रोटेस्ट करने लगे, लेकिन पुलिस ने हालात को देखते हुए वहां से मुस्लिम समुदाय को समझाकर भेज दिया. 

#WATCH | Maharashtra: Morning visuals from the Mahal area of Nagpur, where a clash took place last night following a dispute between two groups. pic.twitter.com/U83N4nNULx

— ANI (@ANI) March 18, 2025

कैसे भड़की हिंसा?
इसके बाद शाम 7 बजे वहां बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शिवाजी चौक के पास पहुंचे और नारेबाजी की. इसके बाद हिंदू समुदाय के लोगों ने भी नारेबाजी शुरू कर दी. फिर पुलिस मौके पर पहुंची और नारेबाजी कर रहे दोनों समुदाय के लोगों को अलग किया गया. पुलिस ने सभी को शिवाजी चौक से चिटनिस पार्क की तरफ खदेड़ा.

फिर रात करीब आठ बजे चिटनिस पार्क के आगे से पुलिस पर पथराव शुरू हो गया और भीड़ वहां आगजनी करने लगी. इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले दागे. 

कैसे हैं हालात?
पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंघल समेत बड़ी संख्‍या में पुलिस फोर्स इलाके में मौजूद है. फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था नियंत्रण में है. पथराव करने वाले 20 से 25 लोगों को हिरासत में लिया गया है. लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है.

सीएम फडणवीस खुद कर रहे मॉनिटरिंग
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस खुद पूरी घटना पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर को तनाव की स्थिति पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने का निर्देश दिया है.

Nagpur Violence: नागपुर में कैसे भड़की हिंसा, कहां से शुरू हुआ विवाद, क्या फैली थी अफवाह?

Published at : 18 Mar 2025 08:13 AM (IST)

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें

क्या बिखर जाएगी चीन की सेना? जिनपिंग के खिलाफ बागी हुए अधिकारी, ड्रैगन की उड़ी नींद

क्या बिखर जाएगी चीन की सेना? जिनपिंग के खिलाफ बागी हुए अधिकारी, ड्रैगन की उड़ी नींद

 गर्मी की तपिश से जल रहा ये राज्य, 44 पहुंचने वाला है तापमान, बिहार में भी पारा हाई, जानें दिल्ली-यूपी में कैसा रहेगा मौसम

गर्मी की तपिश से जल रहा ये राज्य, 44 पहुंचने वाला है तापमान, बिहार में भी पारा हाई, जानें दिल्ली-यूपी में कैसा रहेगा मौसम

 17 मार्च दोपहर 2 बजे पुलिस ने संभाला माहौल, रात 8 बजे बिगड़े हालात, नागपुर हिंसा के बाद कैसी है स्थिति?

17 मार्च दोपहर 2 बजे पुलिस ने संभाला माहौल, रात 8 बजे बिगड़े हालात, नागपुर हिंसा के बाद कैसी है स्थिति?

शाहरुख खान को पछाड़ सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर बने अमिताभ बच्चन, जानें चुकाए कितने करोड़

सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर बने अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान को पछाड़ा

ABP Premium

Nagpur के शिवाजी चौक के पास पत्थरबाजी, तनाव का माहौल | Breaking News खुदेगी औरंगजेब की कब्र, मिलेगा क्या? | Janhit | Chitra Tripathi क्या औरंगजेब की कब्र पर चलेगा बुलडोजर? | ABP News क्या नीतीश राज में 60000 हत्याएं हुईं? | CM Nitish Kumar | Abp News

प्रफुल्ल सारडा

प्रफुल्ल सारडाराजनीतिक विश्लेषक

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ