6 मार्च को निफ्टी 207.40 अंक या 0.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,544.70 पर बंद हुआ।
बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 दिसंबर 2025 तक 25,000 के मार्क को छू लेगा। यह 22,545 के मौजूदा क्लोजिंग लेवल से करीब 11 प्रतिशत की बढ़त की संभावना को दर्शाता है। यह उम्मीद बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) सिक्योरिटीज ने जताई है। इस उम्मीद की वजह है कि हाल ही में हुए करेक्शन के बाद वैल्यूएशंस सस्ती हो गई हैं। 6 मार्च को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 207.40 अंक या 0.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,544.70 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी एक समय 219.15 अंक तक चढ़ गया था। शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी रही।
अमीश शाह के नेतृत्व में BofA सिक्योरिटीज के एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि स्मॉल और मिडकैप स्टॉक्स 2025 में निगेटिव रिटर्न देंगे क्योंकि वे अभी भी ज्यादातर फंडामेंटल मेट्रिक्स पर महंगे हैं। BofA ने कहा कि उसे लगता है कि निफ्टी की अर्निंग्स ग्रोथ में 90 प्रतिशत का योगदान टेलीकॉम, फाइनेंशियल्स, इंडस्ट्रियल्स, एनर्जी, आईटी और ऑटो स्टॉक्स का है।
इन 12 शेयरों को दी 'बाय' रेटिंग
BofA सिक्योरिटीज ने 'बाय' रेटिंग के साथ 12 स्टॉक पिक्स की लिस्ट भी बनाई है। इनमें HDFC Life में सबसे ज्यादा तेजी आने की संभावना दिख रही है। BofA ने शेयर के लिए 875 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो मौजूदा कीमत से करीब 42 प्रतिशत ज्यादा है। इसके बाद ऑटोमेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर है। BofA सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक के लिए 3,650 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया है। यह मौजूदा स्तरों से करीब 33 प्रतिशत ज्यादा है।
Bharti Airtel में आगे 28 प्रतिशत तक तेजी आने की उम्मीद
बाकी शेयरों की बात करें तो BofA सिक्योरिटीज ने भारती एयरटेल के शेयर के लिए 2,085 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है, जो वर्तमान कीमत से 28% ज्यादा है। लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के शेयर के लिए 4,150 रुपये का टारगेट है, जो आगे 27% की तेजी आने का संकेत देता है। एक्सिस बैंक के शेयर के लिए 1,300 रुपये का टारगेट प्राइस मौजूदा स्तरों से 26% ज्यादा है। टाइटन के शेयर के लिए 3,980 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है, जो वर्तमान कीमत से 27% ज्यादा है।
इसी तरह इंफोसिस के शेयर के लिए 2,150 रुपये (26% ज्यादा), श्रीराम फाइनेंस के लिए 780 रुपये (21% ज्यादा), ICICI Bank के लिए 1,500 रुपये (23% ज्यादा), Divi's Laboratories के लिए 6,850 रुपये (23% ज्यादा), आयशर मोटर्स के लिए 6,000 रुपये (18% ज्यादा) और बजाज फाइनेंस के शेयर के लिए 9,350 रुपये (11% ज्यादा) का टारगेट प्राइस दिया है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
टिप्पणियाँ