हिंदी न्यूज़न्यूज़विश्वPahalgam Terror Attack: POK के रावलकोट में जैश के ठिकाने पर दिखे थे हमास कमांडर, पहलगाम हमले में दिखा 'इजरायल पर अटैक' वाला पैटर्न
पहलगाम आतंकी हमला हमास के 2023 के इजरायल हमले की याद दिलाता है, जिसमें उसने लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी थीं.
By : नीरज राजपूत | Edited By: सौरभ कुमार | Updated at : 23 Apr 2025 02:41 PM (IST)
पहलगाम हमले का हमास कनेक्शन
Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में मंगलवार (22 अप्रैल 2025) को आतंकियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों की जान ले ली. यह हमला इजरायल में हमास की ओर से 7 अक्टूबर 2023 को किए गए अटैक की याद दिलाता है, जिसमें 1200 लोगों को मार दिया गया था. उस दौरान हमास के लोगों ने नोवा म्यूजिक फेस्टिवल कार्यक्रम में पहुंचकर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी थीं, जिसमें कई लोग मारे गए थे और कुछ को बंधक बना लिया गया था.
पहलगाम में आतंकियों ने ठीक उस तरह का काम किया. पहले वो पर्यटकों के पास पहुंचे और धर्म पूछकर गोलियों से भून दिया. हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे. वे लोग अपने परिवारवालों के साथ छुट्टियां बिताने के लिए पहुंचे थे. मिनी स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले बैसरन को खून से लथपथ कर दिया. चश्मदीदों ने कहा कि आतंकी सिर्फ धर्म पूछ रहे थे और लोगों को गोली मार दे रहे थे.
आतंकी हमले के पीछे कौन?
पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा पोषित संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है. गौर करने वाली बात यह है कि 2 महीने पहले 5 फरवरी को लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद ने हमास के कमांडर्स को PoK के रावलकोट में बुलाया था. हमास के लोगों ने 5 फरवरी को कश्मीर सॉलिडैरिटी डे के दिन अल अक्सा फ्लड डे सेलिब्रेट किया था. हमास ने 7 अक्टूबर 2023 हमले को अल अक्सा फ्लड नाम था. हालांकि, हमले के महज कुछ दिन पहले ही एक बार फिर से POK में हमास के कमांडर को देखा गया था, जहां पर वे जैश ए मोहम्मद के बहावलपुर स्थित हेडक्वार्टर पहुंचे थे. इसके बाद 22 अप्रैल को पहलगाम पर आतंकियों ने निर्दोष लोगों पर हमला कर दिया.
सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़कर लौटे पीएम
हमले की गंभीरता देखते हुए पीएम मोदी ने सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़कर वापस लौट आए. उन्होंने आते के साथ ही विदेश मंत्री और सुरक्षा सलाहकार के साथ बैठक की और हालात का जायजा लिया. इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह कश्मीर पहुंचे और स्थिति को लेकर बैठक की. हमले में चार आतंकी शामिल बताए जा रहे हैं, जिनकी पहचान की जा चुकी है. सुरक्षाबलों ने संदिग्ध आतंकियों के स्कैच भी जारी कर दिए हैं. हमले में शामिल चार आतंकियों में दो पाकिस्तानी बताए जा रहे हैं और बाकी के दो कश्मीर के ही हैं, जिनका संबंध पाकिस्तानी आतंकी संगठन से है.
Published at : 23 Apr 2025 02:41 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
पहलगाम हमला: 'कश्मीर गर्दन की नस, हिंदू और मुसलमान...' PAK आर्मी चीफ के बयान के 6 दिन बाद ही मजहब पूछकर कत्लेआम
पहलगाम आतंकी हमले पर UN महासचिव परेशान, बोले- नागरिकों पर हमला बर्दाश्त नहीं'
पहलगाम हमले को लेकर CM उमर अब्दुल्ला ने किया मुआवजे का ऐलान, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 10 लाख रुपये
'दिल टूट गया', पहलगाम आतंकी हमले पर छलका साउथ सेलेब्स का दर्द

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ