हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाPahalgam Terror Attack: 'हॉट समर', पहलगाम को लेकर पहले ही आ गया था इंटेलीजेंस इनपुट, मिल रहे थे ISI, जैश, लश्कर और हमास, फिर कैसे हुई चूक?
Jammu Kashmir Terror Attack: पहलगाम हमले को लेकर को खुफिया एजेंसियों ने पहले ही अलर्ट कर दिया था. जम्मू कश्मीर में बीते दिनों में दो हाई-लेवल मीटिंग भी हुई थीं.
By : एबीपी लाइव | Edited By: रत्नाकर पाण्डेय | Updated at : 23 Apr 2025 01:08 PM (IST)
Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को पहलगाम में हमले वाली जगह पहुंचे, वहीं दूसरी ओर दिल्ली में रक्षा मंत्रालय की हाई-लेवल मीटिंग भी हुई. इस बीच एक और अहम जानकारी सामने आयी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों ने पहले ही इस तरह के हमले को लेकर अलर्ट कर दिया था.
खुफिया एजेंसियों ने हमले को लेकर पहले ही इनपुट दे दिया था. इंटेलीजेंस के सूत्रों ने अप्रैल की शुरुआत में ही इनपुट दे दिया था कि आतंकी पहलगाम जैसी पर्यटक जगह को निशाना बना सकते हैं. वे इसको लेकर योजना भी बना रहे हैं. इनपुट में यह भी जानकारी दी गई थी कि आतंकियों ने रेकी कर ली है और वे अब प्लान पर आगे बढ़ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक हमास, जैश और लश्कर का तालमेल बढ़ रहा था. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आईएसआई की निगरानी में आतंकियों को तैयार किया जा रहा था.
कश्मीर में दो हाई-लेवल के बाद हुआ हमला -
केंद्रीय गृह सचवि गोविंद मोहन ने 10 मार्च को जम्मू एक हाई-लेवल मीटिंग की थी. उन्होंने सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की थी. इसके करीब एक महीने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 6 अप्रैल को इंटीग्रेटेड कमान की बैठक की अध्यक्षता की. जम्मू कश्मीर के दो अलग-अलग क्षेत्रों में बड़ी मीटिंग हुई. इस बीच खुफिया एजेंसियों ने इनपुट देते वक्त कहा था कि पाकिस्तान जम्मू कश्मीर 'हॉट समर' की तैयारी कर रहा है.
जम्मू कश्मीर में अभी भी सक्रिय हैं 70 आतंकवादी -
रिपोर्ट्स के मुताबिक पहलगाम हमले में आतंकियों की मदद कुछ स्थानीय लोगों ने भी की थी. अगर केंद्रीय बलों के आंकड़ों को मानें तो जम्मू कश्मीर में अभी भी करीब 70 आंतकवादी सक्रिय हैं. पहलगाम हमले के बाद दो आतंकियों ने उरी में भी घुसपैठ की कोशिश की. लेकिन सेना के जवानों ने घुसपैठ को नाकाम कर दिया और आतंकियों को ढेर कर दिया.
यह भी पढ़ें : Pahalgam Attacker Photo: पहलगाम टेरर अटैक में शामिल आतंकी की पहली तस्वीर आई सामने
Published at : 23 Apr 2025 01:08 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
वाया पाकिस्तानी एयरस्पेस सऊदी गए थे पीएम मोदी, वापसी में डायवर्ट कर दिया रूट
'अंजाम देकर चले गए… भनक तक नहीं लगी', आतंकी घटना पर बोले RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी
आतंकियों ने पत्नी के सामने पति के सीने में उतार दीं गोलियां, कहा-'जाओ मोदी को बताओ'
पहलगाम में आतंकी हमले से दो दिन पहले वहीं थीं अनुराग कश्यप की बेटी आलिया, कहा-'ये दिल तोड़ने वाला है'

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ