हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाParliament Session Live: बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू, सरकार का फोकस वक्फ और मणिपुर बजट; विपक्ष ने भी बनाया घेरने का प्लान
Parliament Session: संसद में बजट सत्र का दूसरा चरण आज (10 मार्च) से शुरू हो रहा है. यह सत्र 4 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान कई महत्वपूर्ण बिल पेश किए जाने हैं.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 10 Mar 2025 08:41 AM (IST)
Background
Parliament Session: संसद में बजट सत्र का दूसरा चरण आज (10 मार्च) से शुरू हो रहा है. 4 अप्रैल तक चलने वाले इस सत्र में कुल 16 बैठकें होंगी. इस दौरान केंद्र सरकार वक्फ समेत करीब 36 विधेयक पेश करने की तैयारी में है. इस सत्र में सरकार और विपक्ष के बीच जबरदस्त टकराव होने की भी संभावना है. विपक्षी पार्टियां मणिपुर में ताजा हिंसा, इलेक्शन वोटर ID नंबर (EPIC) में गड़बड़ी और अमेरिकी टैरिफ को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है.
इस सत्र की शुरुआत मणिपुर का बजट पेश करने से हो सकती है. दरअसल, मणिपुर में इस वक्त राष्ट्रपति शासन लागू है. ऐसे में वहां का बजट राज्य की विधानसभा की बजाय संसद में पेश होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण यह बजट पेश करेंगी. इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह भी मणिपुर में राष्ट्रपति शासन के लिए संसद की मंजूरी के लिए एक वैधानिक प्रस्ताव पेश करेंगे.
इस बार भी हंगामेदार सत्र के आसार
बजट सत्र का पहला चरण हंगामेदार रहा था. दूसरे चरण में भी ऐसे ही आसार हैं. मणिपुर में शनिवार को भड़की हिंसा पर विपक्ष केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी में है. इसके साथ ही वक्फ संशोधन बिल पर भी घमासान जारी रहना है. निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन और वोटर ID नंबर में गड़बड़ी को लेकर भी विपक्षी दल केंद्र सरकार से सवाल पूछ सकते हैं.
08:41 AM (IST) • 10 Mar 2025
Parliament Session Live: आज पेश होगा मणिपुर का बजट
संसद में बजट सत्र के दूसरे चरण में आज मणिपुर का बजट पेश किया जाएगा. दरअसल, मणिपुर में इस वक्त राष्ट्रपति शासन लागू है. ऐसे में वहां का बजट राज्य की विधानसभा की बजाय संसद में पेश होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण यह बजट पेश करेंगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे के घर ED का छापा, 14 लोकेशन पर चल रहा सर्च ऑपरेशन
टीम इंडिया जीती चैंपियंस ट्रॉफी तो राहुल गांधी ने क्या कह दिया, जिसकी हर तरफ हो रही चर्चा
कम नहीं हो रहा पाकिस्तानियों का रोना, भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद बोले शाहिद अफरीदी, 'मुझे हैरानी होती अगर..'
डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर से संकट में अमेरिकी नागरिक, महंगा होगा इलाज!

डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
टिप्पणियाँ