3 घंटे पहले 1

Pharma Stocks: फार्मा शेयरों में जोरदार एक्शन, इंडेक्स 1.5% से चढ़ा, जानें क्या है तेजी की वजह

ल्यूपिन के gTolvaptan दवा को US FDA से मंजूरी मिली है। इस मंजूरी के बाद 180 दिन तक कंपनी अकेली जेनरिक दवा बेच पाएगी।

फार्मा शेयरों में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली। फार्मा इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी चढ़ा। डिवीज 6% से ज्यादा उछाल के साथ बना वायदा का टॉप गेनर बना। साथ ही ऑरो फार्मा, ल्यूपिन, सिप्ला और ग्लेनमार्क में भी रौनक देखने को मिली। लेकिन रेवेन्यू में SINGLE डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस से सिंजीन 11 परसेंट लुढ़का है

ल्यूपिन में एक्शन

ल्यूपिन के gTolvaptan दवा को US FDA से मंजूरी मिली है। इस मंजूरी के बाद 180 दिन तक कंपनी अकेली जेनरिक दवा बेच पाएगी। कंपनी ने इस साल के अंत तक US में दवा का अनुमानित कारोबार $146.7 Cr का है।ल्यूपिन को उम्मीद है कि FY26 में करीब पूरे साल अकेली जेनरिक कंपनी होगी। कंपनी ने FY26 में 15-20 करोड़ डॉलर आय का अनुमान लगाया है। कंपनी के मुताबिक FY26 आय में दवा का 25% से ज्यादा योगदान संभव है। इस दवा के लॉन्च से FY26 में gMirabegron के नुकसान की भरपाई हो सकती है।

ल्यूपिन पर एक्सिस कैपिटल

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस कैपिटल का कहना है कि gTolvaptan लॉन्च का FY26 नतीजों पर बड़ा असर संभव है। EBITDA पर 8 फीसदी और मुनाफा में 10% का असर संभव है।

डिवीज लैब पर सिटी

सिटी ने डिवीज लैब्स पर खरीदारी की राय दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 6850 रुपये से बढ़ाकर 7050 रुपये प्रति शेयर किया है। सिटी ने कहा कि क्षमता बढ़ने से अहम सप्लायर बनने की क्षमता है। Eli Lilly’s की दमदार दवा oral GLP-1 Orforglipron कंपनी की पाइपलाइन में है। 2030 तक GLP-1 आय अनुमान $80 Cr+ संभव है।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ