हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाPM Modi JP Nadda Meeting: BJP में बदलाव की तैयारी! 10 दिन में कुछ होगा बड़ा, PM मोदी ने की हाईलेवल मीटिंग
BJP National President : BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव जनवरी महीने में ही होना था, जो आधा अप्रैल महीना बीतने के बाद भी लंबित है. जेपी नड्डा जनवरी, 2020 से राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को संभाल रहे हैं.
By : अंकित गुप्ता | Edited By: विजय कुमार बिट्ठल | Updated at : 17 Apr 2025 02:46 PM (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई पार्टी की बैठक (फाइल फोटो)
Source : X
BJP Party Elections : भारतीय जनता पार्टी में जल्द ही बड़े संगठनात्मक बदलाव होने वाले हैं. इसके लेकर पार्टी अपनी तैयारियों में लगी हुई है. सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार (17 अप्रैल) की सुबह पीएम आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के अन्य नेताओं की एक बैठक हुई. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष शामिल थे.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में अलग-अलग राज्यों में नियुक्त होने वाले भाजपा के प्रदेश अध्यक्षों के नामों पर महत्वपूर्ण चर्चा की गई. भाजपा के प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति इस वजह से महत्वपूर्ण है, क्योंकि जब तक 50 फीसदी राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों और संगठन का चुनाव पूरा नहीं हो जाता है, तब तक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो सकता है.
इससे पहले बुधवार (16 अप्रैल) की रात में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच भी एक अहम बैठक हुई थी. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक के दौरान भी प्रदेश अध्यक्षों के नामों को लेकर चर्चा हुई.
करीब आधा दर्जन राज्यों में होना है अध्यक्ष का चुनाव
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष के लिए नामों पर चर्चा हुई. ऐसे में माना यह जा रहा है कि अगले एक हफ्ते से 10 दिन के भीतर अलग-अलग राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों के नाम का ऐलान हो जाएगा (जहां पर अब तक नहीं हो पाया है.) इसके बाद ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम को लेकर तस्वीर भी साफ हो जाएगी.
जनवरी महीने में ही होना था पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव इस साल की शुरुआत में जनवरी महीने में ही होना था, जो आधा अप्रैल महीना बीत जाने के बाद भी लंबित है. पार्टी के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जनवरी, 2020 से पद को संभाल रहे हैं.
पार्टी संविधान के मुताबिक जेपी नड्डा का कार्यकाल जनवरी, 2023 में खत्म हो चुका है. लेकिन लोकसभा चुनाव और अन्य कई बड़े चुनाव को ध्यान में रखते हुए उनके कार्यकाल बढ़ा दिया गया.
Published at : 17 Apr 2025 02:46 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
'भारत की 13 लाख की सेना...ये इस्लामाबाद के गले की नस', कश्मीर पर फिर बोल गए PAK आर्मी चीफ असीम मुनीर
ज्यादा बच्चे पैदा करने का मस्क का प्लान हो गया लीक, लोग बोले- बना रहे अपनी सेना, जानें बड़े खुलासे
महाराष्ट्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू, 5वीं क्लास तक हिंदी अनिवार्य, जानें क्या होगा खास
कौन हैं सीमा सिंह? जिनकी बेटी के संगीत में लगा था बॉलीवुड सेलेब्स का तांता

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ