हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाPM Modi Uttarakhand Visit: उत्तराखंड के मुखबा में मां गंगा के दर्शन करेंगे पीएम मोदी, हर्षिल में जनसभा; जानें शेड्यूल
PM Modi Uttarakhand Visit: पीएम मोदी ने अपनी यात्रा को लेकर कहा कि वह मुखबा में मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल के दर्शन को लेकर वह बहुत उत्सुक हैं. पावन स्थल अपने अद्भुत सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है.
By : दानिश खान | Edited By: निधि विनोदिया | Updated at : 06 Mar 2025 09:13 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (फाइल पोटो)
PM Modi Uttarakhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के सीमांत जिले उत्तरकाशी की यात्रा पर आ रहे हैं. वह गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा में मां गंगा के दर्शन करेंगे और फिर हर्षिल में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे
प्रधानमंत्री सुबह 8 बजे भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां सीएम ने उनका स्वागत किया. वह एमआई-17 हेलीकॉप्टर से उत्तरकाशी के लिए रवाना होंगे. सबसे पहले वह मुखबा पहुंचकर मां गंगा के शीतकालीन धाम के दर्शन करेंगे और इसके बाद हर्षिल में जनसभा को संबोधित करेंगे.
पहुंचने से पहले क्या बोले पीएम मोदी?
पीएम मोदी ने यात्रा को लेकर एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "मुखबा में पतित पावनी मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल के दर्शन को लेकर मैं बहुत उत्सुक हूं. यह पावन स्थल अपने आध्यात्मिक महात्म्य और अद्भुत सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है. यह विरासत भी और विकास भी के संकल्प का उदाहरण है.
शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम की सराहना की
प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड सरकार की ओर से इस साल शुरू किए गए शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम की भी सराहना की. उन्होंने लिखा कि इससे धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहन मिल रहा है और स्थानीय व्यवसायों को भी नए अवसर मिल रहे हैं.
सीएम धामी ने पीएम मोदी के स्वागत में लिखा पोस्ट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी की इस पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा कि देवभूमि उत्तराखंड की जनता प्रधानमंत्री का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश के धार्मिक स्थलों का पुनर्विकास हो रहा है और शीतकालीन यात्रा के माध्यम से राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है.
पुलिस और एसपीजी की टीमें संभालेंगी सुरक्षा
प्रधानमंत्री की इस यात्रा से स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है. प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. पुलिस और एसपीजी की टीमें सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगी. हर्षिल में जनसभा को देखते हुए वहां व्यापक तैयारियां की गई हैं. प्रधानमंत्री की इस यात्रा से उत्तरकाशी और गंगोत्री धाम के महत्व को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें- पेपर लीक के बाद रेल मंत्रालय का बड़ा फैसला, सभी प्रमोशन परीक्षाओं के आयोजन को लेकर दिया नया अपडेट
Published at : 06 Mar 2025 09:08 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
'कश्मीर के चुराए गए हिस्से की वापसी का इंतजार...', लंदन में PoK पर बोले एस जयशंकर, जलभुन जाएगा पाकिस्तान
ट्रंप का सबसे पसंदीदा खाना है बर्गर और सुअर का मांस, जानिए अमेरिकी राष्ट्रपति और क्या-क्या खाते हैं
विराट कोहली से नाखुश हैं गौतम गंभीर? भारतीय हेड कोच ने दिया जवाब
राजस्थान के सिरोही में भीषण सड़क हादसा, महिला समेत 6 की मौत

मनीष शर्मा, Associate Director, NTT Data
टिप्पणियाँ