हिंदी न्यूज़मनोरंजनबॉलीवुडRaid 2 Box Office Collection Day 18: टॉम क्रूज से भी दो-दो हाथ करने वाले एक्टर बने अजय देवगन, बॉक्स ऑफिस पर हो रही वाहवाही!
Raid 2 Box Office Collection Day 18: अजय देवगन अकेले ऐसे इंडियन स्टार बनकर सामने आए हैं जिनके सामने टॉम क्रूज जैसे हॉलीवुड एक्टर की भी नहीं चली है. रेड 2 का आज का कलेक्शन तो यही कह रहा है.
By : एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | Updated at : 18 May 2025 01:28 PM (IST)
Raid 2 Box Office Collection Day 18: अजय देवगन की फिल्म 1 मई को रिलीज होने के बाद से हर दिन कमाल का बिजनेस करती चली आ रही है. फिल्म आज तीसरे रविवार का कलेक्शन कर रही है. और पिछले दो रविवारों की तरह फिल्म की कमाई का में बढ़ोतरी का ट्रेंड इस बार भी कायम है.
अजय देवगन का अमय पटनायक वाला रोल दर्शकों को इतना पसंद आ रहा है कि आज छुट्टी के दिन फिल्म देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है. फिल्म की कमाई से जुड़े 18वें दिन का शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने आज अभी तक कितनी कमाई कर ली है.
रेड 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ऑफिशियल आंकडों के मुताबिक, फिल्म ने 15 दिनों में 140.22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. कल यानी 16वें दिन सैक्निल्क के मुताबिक ये कमाई 4.15 करोड़ रही यानी 16 दिन में ये कमाई बढ़कर 144.37 करोड़ पहुंच गई.
सैक्निल्क के अनुसार फिल्म ने आज 1:25 बजे तक 0.72 करोड़ कमाते हुए 145.09 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं इनमें बदलाव हो सकता है.
रेड 2 बनेगी अजय के करियर की छठवीं हाईएस्ट ग्रॉसर
बता दें कि रेड 2 अजय देवगन के करियर की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसने सिंघम रिटर्न्स (140.62 करोड़) का लाइफटाइम कलेक्शन पार करते हुए ये रिकॉर्ड बनाया है. अब उम्मीद है कि फिल्म बहुत जल्द शैतान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (149.49) भी बहुत जल्द पीछे कर देगी.
मिशन इंपॉसिबल 8 और फाइनल डेस्टिनेशन 6 के सामने भी अजय का स्टारडम बरकरार
एक तरफ इस समय की दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म मिशन इंपॉसिबल का 8वां पार्ट बॉक्स ऑफिस पर आ चुका है और कमाल कर रहा है. टॉम क्रूज की इस फिल्म ने 2025 की लगभग डेढ़ दर्जन से ज्यादा हाईएस्ट ग्रॉसिंग बॉलीवुड फिल्मों का ओपनिंग डे रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. इन फिल्मों में जाट, स्काई फोर्स और केसरी 2 जैसी फिल्में भी शामिल हैं.
तो वहीं दूसरी ओर कमाल की हॉरर फिल्म फाइनल डेस्टिनेशन देखने के लिए भी लोग उमड़ रहे हैं. इस फिल्म ने भी पिछले 3 दिनों में 16 करोड़ के ऊपर कमाई कर ली है. इसके बावजूद अजय देवगन की फिल्म रेड 2 की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा है उल्टा ये पिछले 4-5 दिनों से ज्यादा कमा रही है.
रेड 2 के बारे में
रेड 2 को राजकुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है, जिसमें अजय देवगन और रितेश देशमुख के बीच की तनातनी दिखाई गई है. सौरभ शुक्ला, वाणी कपूर और अमित स्याल भी अहम रोल में हैं. बता दें कि 48 करोड़ के बजट में बनी रेड 2 ने वर्ल्डवाइड करीब 200 करोड़ रुपये कमा लिए हैं
Published at : 18 May 2025 01:27 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
'उन्हें अंतरात्मा की आवाज सुननी चाहिए', डेलीगेशन में शामिल किए जाने पर जयराम रमेश ने शशि थरूर समेत इन नेताओं को दिया मैसेज
Watch: तुर्किए के राष्ट्रपति की अजीब हरकत, बातचीत के दौरान क्यों पकड़ ली इमैनुएल मैक्रों की मिडिल फिंगर?
JDU के पूर्व अध्यक्ष ने थामा जन सुराज का दामन, प्रशांत किशोर ने RCP Singh को दिलाई सदस्यता
दानिश ने उठाया था ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तान यात्रा का खर्च, जासूसी कांड में बड़ा खुलासा
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ