हिंदी न्यूज़मनोरंजनबॉलीवुड'उन्होंने मेरा पैकअप करा दिया था', आमिर खान के चलते छिन गई थी 'तारक मेहता...' फेम एक्टर की नौकरी
Daya Shankar On Struggling Days: एक्टर दया शंकर पांडे कई शानदार बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. हाल ही में दया ने खुलासा किया है कि एक बार आमिर खान की वजह से उनकी नौकरी चली गई थी.
By : दरख्शां मुमताज़ | Updated at : 18 May 2025 06:56 PM (IST)
आमिर खान के चलते छिन गई थी 'तारक मेहता' एक्टर की नौकरी
Daya Shankar Pandey On Struggling Days: एक्टर दया शंकर पांडे लंबे समय से टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में चालू पांडे का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. इससे पहले वे कई शानदार बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. इनमें आमिर खान की 'लगान', अजय देवगन की 'गंगाजल' और शाहरुख खान की 'स्वदेश' शामिल है. हाल ही में दया ने खुलासा किया है कि एक बार आमिर खान की वजह से उनकी नौकरी चली गई थी.
फ्राइडे टॉकीज यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए दया शंकर पांडे ने हाल ही में अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि उन दिनों फिल्म अकेले हम अकेले तुम में नौकरी मिली थी. लेकिन आमिर खान को लगा कि वे इससे बेहतर डिजर्व करते हैं और उन्होंने उनका पैकअप करवा दिया था.
अकेले हम अकेले तुम में मिला था जूनियर आर्टिस्ट का रोल
दया शंकर पांडे ने कहा- 'मेरे पास काम नहीं था. मैं पैसों की तंगी से जूझ रहा था. मेरी फैमिली ने मेरा साथ देने से मना कर दिया था और मैंने सोचा कि मैं खुद ही पैसे कमा लूंगा. मैंने फिल्म अकेले हम अकेले तुम के असिस्टेंट डायरेक्टर (एडी) से कहा कि मुझे कोई भी मुनासिब रोल दे दो और इसलिए उन्होंने मुझे उस फिल्म में 12 दिन का काम दिलवाया और मुझे 2000 रुपए हर रोज मिल रहे थे.'
सेट पर आमिर खान से दूर रहते थे दया
'तारक मेहता' एक्टर ने आगे बताया कि आमिर खान उन्हें पहले से जानते थे और उन्हें एक अच्छा एक्टर भी समझते थे. दया ने कहा- 'मैं आमिर सर से दूर रहने की कोशिश करता था ताकि वो मुझे न देखें, लेकिन एक दिन उन्होंने मुझे देखा और मुझे बुलाया और पूछा कि मैं वहां क्या कर रहा हूं. जब मैंने बताया कि मैं एक जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम रहा हूं, तो उन्होंने मंसूर खान और एडी से कहा- वो बहुत अच्छा एक्टर है, उसे बर्बाद मत करो.'
'उन्होंने मेरा पैक-अप कर दिया'
दया ने कहा- 'मैं ये तारीफ नहीं सुनना चाहता था क्योंकि मैं अपना हर रोज का काम करके जाना चाहता था. तब आमिर खान मुझे विलेन लग रहे थे. उन्होंने मेरा पैक-अप कर दिया.' एक्टर ने आगे बताया कि बाद में आमिर खान ने उन्हें लगान में कास्ट किया और गुलाम में एक रोल के लिए भी उनकी सिफारिश करवाई थी.
Published at : 18 May 2025 06:48 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
ज्योति मल्होत्रा कैसे बनी पाकिस्तानी जासूस? सामने आई स्पॉन्सर्ड ट्रिप और PAK का 'एसेट' बनने की इनसाइड स्टोरी
बिहार में चुनाव से पहले थर्ड फ्रंट की तैयारी, PK-RCP के गठजोड़ पर क्या बोली आरजेडी?
'मिशन इंपॉसिबल' से पहले जरूर देख लें टॉम क्रूज की ये 5 फिल्में, ओटीटी पर हैं अवेलेबल
जयपुर में आई जायसवाल की आंधी, पहले ओवर में ठोके 22 रन; IPL का बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ