आरसीबी के गेंदबाज सुयश शर्मा पिछले दो साल से एक बीमारी से पीड़ित थे जिसका नाम है हार्निया. उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी है..जानें क्या है हार्निया की बीमारी, ये क्यों होती है और क्या हैं इसके लक्षण.
By : कोमल पांडे | Updated at : 02 May 2025 10:14 AM (IST)
RCB गेंदबाज सुयश शर्मा की सर्जरी
Source : Instagram.
Suyash Sharma Hernia surgery: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानि आरसीबी के गेंदबाज सुयश शर्मा हर्निया की बीमारी से पीड़ित थे जिसकी जानकारी उन्होंने खुद एक वीडियो जारी कर सबको दी है. वीडियो के जरिए सुयश ने बताया की हार्निया की समस्या से वह पिछले काफी समय से झूझ रहे थे. जिसके पास फ्रेंचाइजी ने उन्हें मौजूदा आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत से पहले ही ऑपरेशन के लिए लंदन भेजा था.
उन्होंने बताया कि 2023 तक वह हड्डियों के दर्द को कम करने का इंजेक्शन लिया करते थे और मैच खेलते थे. उन्हें तब तक इस बीमारी के बारे में पता नहीं चला था. इस बीमारी की जानकारी उन्हें तब लगी जब वो लंदन गए. आपको बता दे की सुयश शर्मा को एक नहीं 3 हार्निया थीं. हालांकि सर्जरी के बाद अब वो पूरी तरह से ठीक हैं. ऐसे भी सवाल होता है कि आखिर हर्निया की बीमारी है क्या और क्या है इस बीमारी के लक्षण.चलिए जानते हैं.
हर्निया क्या है
हर्निया पांच प्रकार का होता है. इनगुइनल हर्निया,हाइटल हर्निया, अम्बिलिकल हर्निया, इंसिजिनल हर्निया और स्पोर्ट्स हर्निया. देखा जाए तो इनगुइनल हर्निया के मरीज दुनिया में सबसे ज्यादा है. मरीजों में करीब 70 फीसदी लोग इसी इनगुइनल हर्निया के शिकार होते हैं. इस स्थिति में पेट में अंदरूनी परत में छेद हो जाता है और वहां की आंत शरीर से बाहर उभर कर आ जाती है.
क्या हार्निया के कारण w
हर्निया के कारण की बात करें तो ये मांसपेशियों की कमजोरी और अत्यधिक खिंचाव के चलते होता है. उम्र का बढ़ना, मोटापा, प्रेग्नेंसी, ज्यादा वजन उठाना, किसी चोट या ऑपरेशन के जरिए, ज्यादा खांसी या छींक के चलते और स्मोकिंग करने की आदत के चलते मांसपेशियां कमजोर होकर खिंचने लगती है जिससे हर्निया की कंडीशन पैदा हो जाती है.
हर्निया के लक्षण
हर्निया के लक्षण बहुत जल्दी पता नहीं चलते हैं औऱ इसी कारण गंभीर स्टेज में आने के बाद पता चलने पर सर्जरी की विकल्प बचता है. इसके लक्षणों में पेट या आस पास के स्थान पर कोई उभार या गांठ दिखती है. शरीर में भारीपन महसूस होता है.मरीज लंबे समय तक खड़ा नहीं हो पाता है. इफेक्टेड हिस्से को छूने पर दर्द होने लगता है. उस स्थान पर मांस उभरकर बाहर आता दिखता है. त्वचा पर हाथ रखने पर फूलापन महसूस होता है.
हर्निया का इलाज
किसी भी बीमरी की तरह हर्निया का इलाज भी व्यक्ति की कंडीशन,बीमारी की स्टेज पर निर्भर करता है. कुछ मामलों में परहेज और सतर्कता बरतने पर हर्निया खुद ही ठीक हो जाता है औऱ कुछ मामलों में ये गंभीर होने पर सर्जरी के जरिए ठीक हो जाता है. इसके लिए ओपन सर्जरी और लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की जाती है. अगर हर्निया गंभीर स्टेज में नहीं है तो इसकी सर्जरी में करीब 50 से 70 हजार रुपए लगते हैं. अगर इसकी स्टेज गंभीर है तो इसकी सर्जरी में एक लाख रुपए से ज्यादा खर्च आता है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: हाथ कांपने के पीछे बताए जाते हैं कई तरह के मिथ, आज जान लीजिए क्या है सच
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Published at : 02 May 2025 10:14 AM (IST)
Sponsored Links by Taboola
'भारत से डरता है पाकिस्तान', CIA की 32 साल पुरानी सीक्रेट रिपोर्ट ने चौंकाया, पहलगाम जैसे अटैक की कर दी थी भविष्यवाणी
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
केदारनाथ धाम के कपाट खुले, श्रद्धालुओं ने लगाए ‘बम-बम भोले’ और ‘जय बाबा केदार’ के जयकारे
अस्पताल में क्यों भर्ती थी ‘दिया और बाती हम’ फेम दीपिका सिंह? एक्ट्रेस ने वीडियो में दिया हेल्थ अपडेट
PAK की घनघोर बेइज्जती! जिसे बताया अपना लड़ाकू विमान वो तो निकला वीडियो गेम, उधार के पैसे पर...

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ