REC पर AshishBahety.com के आशीष बहेती ने 390 के स्ट्राइक वाली फरवरी की पुट में खरीदारी की सलाह दी
Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल गिर कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 237 अंकों की गिरावट और सेंसेक्स में करीब 823 अंकों की कमजोरी देखने को मिली। एफएंडओ की बात करें तो एनएचपीसी, विप्रो, नालको, एमफैसिस, एलटीआईमाइंडट्री, इंफोएज, केईआई इंडस्ट्रीज, हुडको, एलएंडटी टेक सर्विसेस, एंजेल वन और केपीआईटी टेक्नोलॉजी के शेयर लाल निशान में नजर आये। वहीं दूसरी तरफ मिडकैप में सेल, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, आरईसी, सम्मान कैपिटल, भेल और आरबीएल बैंक के शेयर लाल निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए AshishBahety.com के आशीष बहेती ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-
Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज
आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 22600, 22700 और 22800 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 22500, 22400 और 22300 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 48500, 48700 और 49000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 48500, 48300 और 48000 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।
AshishBahety.com के आशीष बहेती के शानदार एफएंडओ कॉल्स
United Breweries Future : खरीदें - 2039 रुपये, टारगेट - 2080/2100 रुपये, स्टॉपलॉस - 2000 रुपये
Varun Beverages Future : खरीदें - 485 रुपये, टारगेट - 495/505 रुपये, स्टॉपलॉस - 474 रुपये
SJVN Future : बेचें - 90 रुपये, टारगेट - 89/87 रुपये, स्टॉपलॉस - 92.5 रुपये
आज का सस्ता ऑप्शनः REC
आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए AshishBahety.com के आशीष बहेती ने कहा कि उन्होंने REC पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि REC की फरवरी की एक्सपायरी वाली 390 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने की सलाह दी। आशीष बहेती ने कहा कि इसमें 5.45 रुपये के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 9 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही उन्होंने इसमें 3 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
टिप्पणियाँ