हिंदी न्यूज़मनोरंजनबॉलीवुडRiteish Deshmukh: एक्टिंग ही नहीं, क्रिकेट में भी उस्ताद हैं रितेश देशमुख, बल्ले से लगाए धड़ाधड़ शॉट
Riteish Deshmukh: रितेश देशमुख बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं जो ना सिर्फ अच्छी एक्टिंग करते हैं, बल्कि क्रिकेट के भी शानदार खिलाड़ी हैं. हाल ही में 'रेड 2' एक्टर ने क्रिकेट खेलते हुए फोटोज शेयर की हैं.
By : आईएएनएस | Updated at : 22 Apr 2025 06:33 PM (IST)
क्रिकेट के धाकड़ खिलाड़ी हैं रितेश देशमुख
Riteish Deshmukh: बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने पर्दे पर एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी हैं. कॉमेडियन रोल हो या विलेन का किरदार, वह हर भूमिका में खुद को आसानी से ढाल लेते हैं. रितेश ने अपनी मेहनत के दम पर कामयाबी हासिल की है.
रितेश देशमुख को जितनी एक्टिंग पसंद है, उतना ही शौक उन्हें क्रिकेट खेलने का भी है, इसलिए जब भी उन्हें वक्त मिलता है, वह क्रिकेट खेलने लगते हैं. इस कड़ी में उन्होंने क्रिकेट खेलते हुए अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं.
क्रिकेट खेलना बेहद पसंद
एक्टर ने जो फोटोज शेयर की हैं इनमें वो धड़ाधड़ शॉट लगाते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने ग्रे कलर के लोअर के साथ वाइट शर्ट पहनी हुई है. हाथ में स्मार्ट वॉच भी है. अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रितेश ने कैप्शन में लिखा- 'शूटिंग के बीच क्रिकेट'
'राजा शिवाजी' रितेश की अपकमिंग फिल्म
बता दें कि रितेश देशमुख इन दिनों अपनी नई फिल्म 'राजा शिवाजी' की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म की शूटिंग के बीच जैसे ही उन्हें समय मिला, उन्होंने अपने हाथों में बल्ले को थाम लिया और क्रिकेट खेलने लगे. दमदार शॉट लगाते हुए उनकी ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.'राजा शिवाजी' छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म है, जिसकी घोषणा हाल ही में एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर की थी और बताया था कि उनका प्रोडक्शन हाउस मुंबई फिल्म कंपनी जियो स्टूडियो के साथ मिलकर काम कर रहा है.
हिट फिल्मों की भरमार
रितेश देशमुख के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2003 में 'तुझे मेरी कसम' से फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की. इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा थीं. ये फिल्म पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. साल 2004 में रिलीज हुई 'मस्ती' उनके करियर के लिए शानदार फिल्म रही. इसके बाद उन्होंने 'क्या कूल हैं हम', 'ब्लफमास्टर', 'मालामाल वीकली', 'हे बेबी', 'धमाल', 'हाउसफुल', 'डबल धमाल', 'हाउसफुल 2', 'क्या सुपर कूल हैं हम', 'ग्रैंड मस्ती', 'हाउसफुल 3', 'टोटल धमाल', 'हाउसफुल 4' और 'बागी 3' जैसी कई हिट फिल्में दीं.
निगेटिव रोल से फैंस हैरान
एक्टर ने 'एक विलेन' में सीरियल किलर का किरदार निभाकर दर्शकों को चौंका दिया. हंसी ठिठोली करने वाले रितेश को पर्दे पर विलेन के किरदार में देखकर फैंस हैरान रह गए. फिल्म में उनके काम की खूब सराहना की गई. 'मरजावां' में भी उन्होंने निगेटिव किरदार निभाया और जल्द ही वो अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' में भी विलेन की भूमिका में नजर आएंगे.
ये भी पढ़े:- श्याम बेनेगल को न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल 2025 में दी जाएगी श्रद्धांजलि
Published at : 22 Apr 2025 06:33 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
भारत में टेस्ला की लॉन्चिंग? एलन मस्क की प्लानिंग पर बोले PAK एक्सपर्ट- जनाब कुर्बानियां दें हम और बिजनेस करने पहुंच गए इंडिया
क्यों डिफेंडिंग चैंपियन KKR जीत को तरस रही, जानें शर्मनाक प्रदर्शन के 3 बड़े कारण
UPSC क्लियर करने के कितने दिन बाद कैंडिडेट्स को मिलती है सैलरी, कितनी होती है पहली तनख्वाह?
जम्मू कश्मीर में पर्यटकों पर हमला, आतंकियों ने कई लोगों को मारी गोली, सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ