हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटRSA vs NZ: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले बैटिंग करेगी न्यूजीलैंड, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. मिचेल सैंटनर की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड अपनी प्लेइंग इलेवन में बिना किसी बदलाव के उतरी है.
By : अभिनव आज़ाद | Updated at : 05 Mar 2025 02:22 PM (IST)
साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाड़ी.
Source : Social Media
RSA vs NZ: Semifinal: लाहौर में चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने है. बहरहाल, न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. मिचेल सैंटनर की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में बिना किसी बदलाव के उतरी है.
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने क्या कहा?
मिचेल सैंटनर ने कहा कि हम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेंगे. यह विकेट अच्छी दिख रही है, साथ ही सूखी लग रही है. मुझे अपने देश की कप्तानी करने पर गर्व है, हमने अच्छी क्रिकेट खेली है. हम अपनी प्लेइंग इलेवन में बिना किसी बदलाव के उतरे हैं. हालांकि, पिछले मैच में हम अच्छा नहीं खेले, लेकिन इस मैदान पर हमने ट्राय-सीरीज में अच्छी क्रिकेट खेली थी. हम कोशिश करेंगे कि अच्छी क्रिकेट खेलें और विरोधी टीम को दबाव में डालें.
साउथ अफ्रीकी कप्तान ने क्या कहा?
वहीं, साउथ अफ्रीका कप्तान टेंबा बावूमा ने कहा कि हम पहले बैटिंग करना चाहते थे, लेकिन पहले बॉलिंग करने की बहुत ज्यादा परवाह नहीं है. हमारे गेंदबाजों को अच्छी गेंदबाजी करनी होगी. इसके अलावा बल्लेबाजों को अपने काम को बखूबी अंजाम देना होगा. मेरी प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है, पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं. हमारा फाइनल और सेमीफाइनल में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है, लेकिन हमने अपनी गलतियों से सीखा है. हमारी टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है. इस मैच को हम महज सामान्य मैच की तरह ले रहे हैं, ना कि सेमीफाइनल या फाइनल की तरह...
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन-
विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन और विलियम ओरोर्के
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन-
रयान रिकेल्टन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी
ये भी पढ़ें-
Taskin Ahmed: BCB ने तस्कीन अहमद को दिया प्रमोशन, अब कॉन्ट्रेक्ट में कैटेगरी-ए का होंगे हिस्सा
Published at : 05 Mar 2025 02:11 PM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
डोनाल्ड ट्रंप से किस मामले में आगे हैं अरविंद केजरीवाल? स्वाति मालीवाल ने वीडियो शेयर कर बता दिया
महाराष्ट्र विधानसभा से सस्पेंड किए जाने पर बोले अबू आजमी, 'कानून का दरवाजा खटखटाऊंगा'
भारत-चीन समेत कई देशों पर रखी टैरिफ की तलवार, फिर ट्रंप ने पाकिस्तान को क्यों कहा Thank You, जानें वजह
ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद रोहित-कोहली का ब्रोमांस, वायरल हो रहा है वीडियो

मनीष शर्मा, Associate Director, NTT Data
टिप्पणियाँ