1 दिन पहले 1

Russia-Ukraine War:'पुतिन से अच्छी हुई बात, लेकिन...', जेलेंस्की को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दे दिया बड़ा बयान

हिंदी न्यूज़न्यूज़विश्वRussia-Ukraine War:'पुतिन से अच्छी हुई बात, लेकिन...', जेलेंस्की को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दे दिया बड़ा बयान

डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को "तानाशाह" कहकर आलोचना की और रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए जेलेंस्की की भागीदारी पर सवाल उठाया.

By : एबीपी लाइव | Edited By: Sourav kumar | Updated at : 22 Feb 2025 08:39 AM (IST)

President Trump On Putin: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. हाल ही में फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने जेलेंस्की पर हमला तेज करते हुए कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के मकसद से शांति वार्ता में जेलेंस्की की उपस्थिति आवश्यक नहीं है.

फ्लोरिडा के पाम बीच स्थित अपने घर से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि जहां उनकी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ "अच्छी बातचीत" हुई है, वहीं यूक्रेन के साथ उनके संबंध तनावपूर्ण रहे हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि यूक्रेन के पास वार्ता में कोई बड़ी भूमिका नहीं है, जो संघर्ष के समाधान को जटिल बना रहा है.

यूक्रेन पर ट्रंप की बदली हुई राय 

ट्रंप की ताजा टिप्पणी उनके पूर्व के रुख से एक बड़ा बदलाव दर्शाती है. पहले जेलेंस्की की आलोचना करते हुए उन्हें "बिना चुनाव वाला तानाशाह" बताया था, लेकिन अब ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की की शांति वार्ता में भागीदारी महत्वपूर्ण नहीं है. उनके अनुसार, जेलेंस्की की उपस्थिति ने शांति वार्ता को और मुश्किल बना देगी. ट्रंप ने यह भी कहा कि यूक्रेन के पास बातचीत में कोई प्रभावी विकल्प नहीं है, फिर भी वे इसे जटिल बना रहे हैं. उन्होंने कहा, "उनके पास कोई विकल्प नहीं है, लेकिन वे फिर भी मुश्किलें पैदा करते हैं. हम इसे और नहीं चलने देंगे."

शांति वार्ता से यूक्रेन की अनुपस्थिति 

अमेरिका और यूक्रेन के बीच तनाव तब और बढ़ गया जब सऊदी अरब में रूसी राजनयिकों और वैश्विक नेताओं के बीच हुई युद्धविराम वार्ता से यूक्रेनी प्रतिनिधियों को बाहर रखा गया. इस वार्ता से बाहर होने पर जेलेंस्की ने नाराजगी जताई और रूस की तरफ से 2022 में शुरू किए गए संघर्ष को समाप्त करने के लिए प्रमुख वार्ताओं में यूक्रेन को शामिल करने की मांग की.

यूक्रेन के संसाधनों पर ट्रंप का प्रस्ताव 

इसी इंटरव्यू में, ट्रंप ने सुझाव दिया कि बाइडेन प्रशासन के तहत यूएस की ओर दी गई अरबों डॉलर की सहायता के बदले में, यूक्रेन को अमेरिकी कंपनियों को अपने प्राकृतिक संसाधनों तक प्राथमिक पहुंच प्रदान करनी चाहिए. इस प्रस्ताव पर अभी जेलेंस्की ने स्पष्ट रूप से सहमति नहीं दी है और यह दोनों नेताओं के बीच एक और विवाद का कारण बन गया है. ट्रंप ने यूक्रेन की जनता की बहादुरी की सराहना की, लेकिन अमेरिका पर इसके वित्तीय बोझ का ज़िक्र करते हुए कहा, "हम अपना खजाना एक ऐसे देश पर खर्च कर रहे हैं जो बहुत दूर है."

पश्चिमी नेताओं की व्यापक आलोचना 

जेलेंस्की की आलोचना के अलावा, ट्रंप ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की भी निंदा की. उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए इन नेताओं की निष्क्रियता की आलोचना की. ट्रंप ने कहा कि वह अगले सप्ताह वाशिंगटन आने वाले इन नेताओं के साथ इस मुद्दे पर बात करेंगे. ट्रंप ने कहा, "मैक्रों ने कुछ नहीं किया है. वह मेरे मित्र हैं, लेकिन किसी ने यूरोप में कोई ठोस कदम नहीं उठाया."

रूस-यूक्रेन युद्ध में अंतरराष्ट्रीय कूटनीति 

डोनाल्ड ट्रंप और वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच बढ़ता तनाव रूस-यूक्रेन युद्ध में अंतरराष्ट्रीय कूटनीति की जटिलताओं को दर्शाता है. ट्रंप जहां अमेरिकी आर्थिक हितों की वकालत कर रहे हैं, वहीं जेलेंस्की अधिक समावेशी वार्ताओं की मांग कर रहे हैं. इससे रूस-यूक्रेन युद्ध के समाधान की दिशा में अमेरिकी भूमिका पर नए सवाल खड़े हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Salman Rushdie Attacker: सलमान रुश्दी पर हमला करने वाला दोषी करार, न्यूयॉर्क कोर्ट ने सुनाया फैसला, 30 साल से ज्यादा की हो सकती है जेल

Published at : 22 Feb 2025 08:31 AM (IST)

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें

डोनाल्ड ट्रंप ने सेना के टॉप जनरल को किया बर्खास्त, 2 बड़े अधिकारियों पर भी लिया एक्शन

डोनाल्ड ट्रंप ने सेना के टॉप जनरल को किया बर्खास्त, 2 बड़े अधिकारियों पर भी लिया एक्शन

 क्या राजनीति में आना चाहते हैं बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री? बोले- 'मैं नेताओं से...'

Exclusive: क्या राजनीति में आना चाहते हैं बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री? बोले- 'मैं नेताओं से...'

 रेखा के सामने फीकी पड़ी सुहाना-अनन्या की खूबसूरती, आदर जैन की शादी में यूं सजधज कर पहुंचीं एक्ट्रेस

रेखा के सामने फीकी पड़ी सुहाना-अनन्या, आदर की शादी में बनठन कर पहुंचीं एक्ट्रेस

BSF के जवान बियर और शराब की बोतल का करते हैं ऐसे इस्तेमाल, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

BSF के जवान बियर और शराब की बोतल का करते हैं ऐसे इस्तेमाल, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

ABP Premium

 महाकुंभ के पीछे पड़े 'इंटरनेट' के दरिंदे! फेक न्यूज फैलाने वालों की खैर नहीं महाकुंभ के कारण प्रयागराज में टली बोर्ड परिक्षाएं | ABP NEWSआज महाकुंभ में पहुंचेंगे BJP अध्यक्ष JP Nadda, संगम में लगाएंगे पवित्र डुबकी | आज Prayagraj के दौरे पर CM Yogi, लेटे हनुमान मंदिर और अक्षय वट के दर्शन करेंगे |

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ