भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और BNP पारिबास ग्रुप के संयुक्त वेंचर SBI लाइफ इंश्योरेंस ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट और भुगतान की तारीख भी घोषित कर दी है।
Last Updated- March 01, 2025 | 8:11 AM IST
SBI लाइफ इंश्योरेंस ने अपने निवेशकों को 2.70 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। यानी, जिनके पास इसके शेयर हैं, उन्हें सीधा मुनाफा मिलेगा। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और BNP पारिबास ग्रुप के संयुक्त वेंचर SBI लाइफ इंश्योरेंस ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट और भुगतान की तारीख भी घोषित कर दी है। आइए, जानते हैं डिटेल में।
कितना मिलेगा डिविडेंड?
कंपनी ने बताया है कि हर शेयर पर 2.70 रुपये (27%) का डिविडेंड दिया जाएगा। हर शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। कंपनी ने अपने बयान में कहा, “बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 2.70 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है।”
कब तक खरीद लें शेयर? (रिकॉर्ड डेट)
अगर आप इस डिविडेंड का फायदा उठाना चाहते हैं, तो ध्यान दें— 7 मार्च 2025 (शुक्रवार) को जिनके पास SBI लाइफ के शेयर होंगे, वही इस डिविडेंड के हकदार होंगे।
पैसे कब आएंगे अकाउंट में? (पेमेंट डेट)
निवेशकों को यह डिविडेंड 30 मार्च 2025 (रविवार) तक मिल जाएगा।
SBI लाइफ का डिविडेंड देने का इतिहास
SBI लाइफ इंश्योरेंस लगातार अपने निवेशकों को रिटर्न देती आई है।
2024 में – 2.70 रुपये
2023 में – 2.50 रुपये
2022 में – 2.00 रुपये
2021 में – 2.50 रुपये
शेयर की ताजा स्थिति क्या है?
शुक्रवार को SBI लाइफ इंश्योरेंस का शेयर 1431.05 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव 1468.40 रुपये से 2.54% कम था। दिनभर में इसने 1413.60 रुपये का लो और 1468.35 रुपये का हाई छुआ।
First Published - March 1, 2025 | 8:11 AM IST
टिप्पणियाँ