5 घंटे पहले 1

SEBI ने ज्यादा रिस्क के साथ ज्यादा फायदे वाले छोटू PMS के लिए जारी की गाइडलाइंस

SEBI news: इन गाइड लाइंस को तहत अब हर AMC 7 स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड्स लॉन्च कर सकेगीं। इनमें से 3 इक्विटी, दो डेट और दो हाइब्रिड SIF हो सकते हैं। इनमें उनको कम से कम 10 लाख रुपये का निवेश करना होगा। फंड मैनेजर F&O में लॉन्ग और शॉर्ट दोनों तरह की पोजिशन ले सकेंगे

MoneyControl News

अपडेटेड

Feb 28, 2025

पर

12:39 PM

Story continues below Advertisement

सेबी ने NFO में जुटाई रकम के निवेश के लिए समय सीमा तय की, नई रकम को 30 दिनों के अंदर करना होगा निवेश, नया नियम एक अप्रैल से होगा लागू, AMCs शेयरों पर रहेगा फोकस

मार्केट रेगुलेटर सेबी ने छोटे PMS यानी स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड्स (SPECIALIZED INVESTMENT FUNDS) के बारे में गाइडलाइंस जारी की है। इन गाइड लाइंस को तहत अब हर AMC 7 स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड्स लॉन्च कर सकेगीं। इनमें से 3 इक्विटी, दो डेट और दो हाइब्रिड SIF हो सकते हैं। इनमें उनको कम से कम 10 लाख रुपये का निवेश करना होगा। फंड मैनेजर F&O में लॉन्ग और शॉर्ट दोनों तरह की पोजिशन ले सकेंगे और 25 फीसदी पोजिशन अनहेज्ड रख सकते हैं।

फंड मैनेजर F&O में लॉन्ग शॉर्ट दोनों पोजिशन ले सकेगा। डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में 25 फीसद अनहेज्ड शॉर्ट पोजिशन संभव। इसमें इक्विटी में डेली औरडेट में वीकली रीडेंप्शन हो सकेगा। हाइब्रिड में दो हफ्ते में रीडेंप्शन संभव है। सभी क्लोज्ड SIF स्कीम लिस्ट होंगे। लिस्टिंग से निवशकों को EXIT ऑप्शन मिलेगा।

बता दें कि दिसंबर में सेबी ने पोर्टफोलियो मैनेजमेंट (PMS) और म्यूचुअल फंड्स के बीच एक नए एसेट क्लास को नोटिफाई किया था और इसे Specialized Investment Fund' (SIF) कहा था। SEBI के अनुसार म्यूचुअल फंड (MF) और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज (PMS) के बीच की खाई को पाटने के उद्देश्य से इस निवेश प्रोडक्ट, स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड्स (SIF) की नई कैटेगरी के लिए एक फ्रेमवर्क जारी किया गया है। यह नया फ्रेमवर्क 1 अप्रैल, 2025 से लागू होने के लिए तैयार है।

सेबी ने इंडस्ट्री बॉडी एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) को 31 मार्च, 2025 तक इस बारें में दिशानिर्देश जारी करने का निर्देश दिया है, जबकि स्टॉक एक्सचेंज, क्लियरिंग कॉरपोरेशन और डिपॉजिटरी को इस सर्कुलर के कार्यान्वयन के लिए आवश्यक कदम उठाने और सिस्टम स्थापित करने के लिए कहा गया है।

सेबी ने इंडस्ट्री बॉडी एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) को 31 मार्च, 2025 तक इस बारें में दिशानिर्देश जारी करने का निर्देश दिया है

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 28, 2025 12:39 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ