हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीबिजनेसShare Market: आखिर क्यों टाटा के इस स्टॉक में आई बड़ी गिरावट? इतना पहुंच गया शेयर प्राइस, ये हैं वजहें
Tata Group: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजी (Tata Technologies Share) के शेयरों की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. कंपनी के शेयर एक साल के निचले स्तर पर कारोबार रही हैं.
By : एबीपी बिजनेस डेस्क | Updated at : 06 Mar 2025 05:31 PM (IST)
शेयर मार्केट
टाटा टेक्नोलॉजी का रेवेन्यू ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री से जेनरेट होता है और यह सेक्टर इस वक्त चुनौतियों का सामना कर रहा है.
भारत में अभी भी लोग EV को अपनाने में सुस्ती दिखा रहे हैं इसलिए मार्केट का ग्रोथ भी धीमा पड़ गया है. इसी के साथ नई गाड़ियां बनाने के लिए अधिक पूंजी की भी जरूरत पड़ती है इसलिए कंपनियां भी इन्हें बनाने में उतने पैसे नहीं लगा रही हैं. नतीजतन, टाटा टेक्नोलॉजी की सर्विस की डिमांड भी कहीं न कहीं कम हुई है.
वियतनामी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी VinFast के साथ Tata Technologies का एक कॉन्ट्रैक्ट हुआ था. इससे कंपनी की अच्छी खासी कमाई भी हो रही है. हालांकि, अब जब कॉन्ट्रैक्ट पूरा हो गया है, तो इसका असर मुनाफे पर भी पड़ा है.
कंपनी के कई दूसरे इंजीनियरिंग कॉन्ट्रैक्ट्स भी खत्म हो गए हैं. इसका भी कंपनी के रेवेन्यू पर असर पड़ा है.
एक अच्छी बात यह है कि टाटा टेक्नोलॉजी ने यूरोप की एक कार बनाने वाली कंपनी के साथ EV टेस्टिंग के लिए एक मल्टी-ईयर कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है.
कंपनी ने बीएमडब्ल्यू के साथ भी अपनी पार्टनरशिप को आगे बढ़ाया है. इसका असर भी कंपनी के रेवेन्यू पर देखने को मिलेगा, लेकिन इसमें कुछ वक्त लगेगा.
कंपनी के शेयर पर अमेरिका और यूरोप में EV पॉलिसी में हुए बदलाव का भी दिखा है. ऐसे में कंपनियां किसी बड़े प्रोजेक्ट पर दांव लगाने से बच रही हैं.
टाटा टेक्नोलॉजी के शेयरों में आखिरी बार 5 मार्च को तेजी देखी गई थी. उस दौरान इसकी क्लोजिंग 674.40 रुपये के भाव पर पर हुई थी.
चीनी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियां यूरोप में अपना पैर पसार रही हैं. इससे वहां की कंपनियों पर दबाव बढ़ रहा है. ग्राहकों से डिमांड कम होने और लागत में कटौती की वजह से कई कंपनियां अपने R&D बजट में काटछांट कर रही हैं.
Published at : 06 Mar 2025 05:31 PM (IST)
'पाकिस्तान से सुपारी ले रखी है', मोहम्मद शमी के रोजा न रखने पर शहाबुद्दीन बरेलवी के बयान पर भड़के चक्रपाणि महाराज
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
'चंद धन्ना सेठों के लिए काम किया जा रहा', मायावती ने केंद्र और यूपी सरकार पर उठाए सवाल
इस शो ने छीना ‘अनुपमा’ का ताज, टॉप 5 की लिस्ट से गायब हुआ ‘तारक मेहता’
स्टीव स्मिथ के बाद केन विलियमसन भी होंगे रिटायर? सोशल मीडिया पर दावों की क्या है सच्चाई

अनमोल कौंडिल्यअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
टिप्पणियाँ