Small-cap stock under ₹20: हाई क्वालिटी के स्टील रॉ मैटेरियल सप्लाई करने वाली प्राधीन का एक शेयर दस हिस्सों में टूटने वाला है और शेयरहोल्डर्स को बोनस में भी शेयर मिलने वाले हैं। इसकी रिकॉर्ड डेट भी फिक्स हो गई है। कंपनी ने इसकी जानकारी 24 फरवरी को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद एक्सचेंज फाइलिंग में दी जिसके चलते आज शेयर रॉकेट बन गए। इसके शेयर आज बीएसई पर 5 फीसदी के उछाल के साथ 17.83 रुपये (Pradhin Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गए। एक कारोबारी दिन पहले भी यह अपर सर्किट पर पहुंचा था और बंद हुआ था।
Pradhin के Stock Split और Bonus Isse की क्या है रिकॉर्ड डेट?
कंपनी ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले 10 शेयर में यानी 1:10 के रेश्यो में तोड़ने का ऐलान किया है। इसके अलावा बोनस इश्यू की बात करें तो कंपनी ने हर एक शेयर पर दो शेयर बोनस में देने का ऐलान किया है। इन दोनों के लिए ही रिकॉर्ड डेट 7 मार्च 2025 फिक्स की गई है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
प्राधीन के शेयर पिछले साल 29 अगस्त 2024 को 53.27 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से 6 ही महीने में यह 71 फीसदी से अधिक फिसलकर 20 फरवरी 2025 को 15.43 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर 15 फीसदी से अधिक रिकवर हुए लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह 66 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
टिप्पणियाँ