1 दिन पहले 1

Smart Home Devices पर 2024 में दोगुने हुए Cyber Attack, इन बातों का नहीं रखा ध्यान तो हो सकता है बड़ा नुकसान

हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीSmart Home Devices पर 2024 में दोगुने हुए Cyber Attack, इन बातों का नहीं रखा ध्यान तो हो सकता है बड़ा नुकसान

बीते साल स्मार्ट होम डिवाइसेस पर होने वाले साइबर अटैक की संख्या में दोगुना से भी अधिक इजाफा हुआ है. ऐसे में प्राइवेसी बनाए रखने और नुकसान से बचने के लिए कई सावधानियां बरतने की जरूरत है.

By : एबीपी टेक डेस्क | Updated at : 27 Feb 2025 09:00 AM (IST)

मोबाइल और लैपटॉप के अलावा अब दूसरे डिवाइस पर भी अटैक के मामले बढ़ रहे हैं. एक ताजा रिपोर्ट में सामने आया है कि बीते साल स्मार्ट होम डिवाइसेस पर होने वाले साइबर हमले दोगुने हो गए हैं. साइबर सिक्योरिटी फर्म सोनिकवॉल की रिपोर्ट कहती है कि 2024 में स्मार्ट होम डिवाइसेस पर साइबर हमलों के मामलों में 124 प्रतिशत का उछाल देखा गया है. आइए, जानते हैं कि इन हमलों से कितना खतरा है और इन्हें कैसे रोका जा सकता है.

बढ़ रहा है होम सिक्योरिटी प्रोडक्ट्स को खतरा

रिपोर्ट में कहा गया है कि होम सिक्योरिटी प्रोडक्ट्स को खतरा बढ़ रहा है. स्मार्ट होम डिवाइस कई काम आसान करते हैं, लेकिन जासूसी और दूसरे कामों के लिए इनका दुरुयोग भी हो सकता है. आजकल लोग घर पर नजर रखने के लिए IP कैमरा लगवाते हैं. अगर इन्हें ठीक तरीके से इंस्टॉल न किया जाए तो हैकर्स के लिए इन्हें हैक करना आसान होता है. फिर इनकी मदद से हैकर्स जासूसी समेत दूसरे काम भी कर सकते हैं.

ऐसे हमलों से कैसे बचें?

कोई भी स्मार्ट होम डिवाइस खरीदते समय उसकी जरूरत का ध्यान रखें. अगर आपको किसी डिवाइस की जरूरत है, तभी खरीदें. कई बार ये डिवाइस प्राइवेसी में भी दखल दे सकते हैं. उदाहरण के तौर पर एक सिक्योरिटी कैमरा सुरक्षा में काम आ सकता है, लेकिन यह आपके घर की फुटेज कंपनी के सर्वर पर भी अपलोड कर रहा है.

अपने घर के वाई-फाई नेटवर्क की सिक्योरिटी को मजबूत रखें. इसके लिए कभी भी ऐसे पासवर्ड इस्तेमाल न करें, जिन्हें हैक किया जा सकता है. इंस्टॉलेशन के बाद डिवाइस के पासवर्ड चेंज कर लें. हमेशा ऐसे पासवर्ड यूज करें, जो यूनिक हो और जिनका अंदाजा लगा पाना मुश्किल हो. इसके अलावा मल्टी-फैक्ट ऑथेंटिकेशन का भी सहारा लिया जा सकता है. ऐसे में अगर पासवर्ड किसी हैकर के हाथ लग भी जाते हैं तो वो ऑथेंटिकेशन के बिना आपके अकाउंट में लॉग इन नहीं कर सकेंगे.

राउटर और दूसरे स्मार्ट डिवाइसेस को पावर देने वाले फर्मवेयर को समय-समय पर अपडेट करते रहें. इसके अलावा अगर कंपनी की तरफ से किसी डिवाइस की अपडेट आती है तो उसे इंस्टॉल कर लें. इससे सिक्योरिटी बग्स से बचे रहेंगे और डिवाइस को हैक करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.

ये भी पढ़ें-

आ गया Alexa का नया वर्जन, ऑर्डर देते ही बुक कर देगा गाड़ी और टिकट, जरूरी चीजें भी रखेगा याद

Published at : 27 Feb 2025 09:00 AM (IST)

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें

USAID पर फिर चला ट्रंप का डंडा! विदेशी सहायता अनुबंधों में 90% की कटौती

USAID पर फिर चला ट्रंप का डंडा! विदेशी सहायता अनुबंधों में 90% की कटौती

खास मकसद से भारत में घुस आए बांग्लादेशी, अलर्ट पर एजेंसियां, आतंकी साजिश तो नहीं?

खास मकसद से भारत में घुस आए बांग्लादेशी, अलर्ट पर एजेंसियां, आतंकी साजिश तो नहीं?

तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर पर नीतीश कुमार के बेटे का पलटवार, निशांत ने बता दिया 2025 का CM फेस

तेजस्वी और प्रशांत किशोर पर नीतीश कुमार के बेटे का पलटवार, निशांत ने बता दिया CM फेस

 रुपाली गांगुली-तेजस्वी प्रकाश नहीं ये एक्ट्रेस बनी टीवी की टॉप हीरोइन, बड़े-बड़े एक्टर्स को पछाड़ा

रुपाली गांगुली-तेजस्वी प्रकाश नहीं ये एक्ट्रेस बनी टीवी की टॉप हीरोइन, बड़े-बड़े एक्टर्स को पछाड़ा

ABP Premium

 आस्था बेजोड़..डुबकियां रिकॉर्डतोड़ 45 दिन स्नान, पहुंचा आधा हिंदुस्तान! ईशा फाउंडेशन का आयोजन...रातभर 'शिव वंदन' | Breaking News बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ | Breaking News मौसम का बदला मिजाज, पहाड़ों पर फिर लौटा 'बर्फीला' मौसम | snowfall in Kashmir

शशि शेखर

शशि शेखर

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ