7 घंटे पहले 1

SML Isuzu में 58.96% हिस्सेदारी खरीदेगी Mahindra & Mahindra, ₹555 करोड़ की रहेगी डील

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने हैवी व्हीकल मेकर SML Isuzu Ltd (SML) में 58.96% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक समझौता किया है। यह हिस्सेदारी खरीद 650 रुपये प्रति शेयर की दर पर की जाएगी। सौदा 555 करोड़ रुपये का रहेगा। इसके अलावा, M&M सेबी अधिग्रहण नियमों के तहत एक खुली पेशकश यानि ओपन ऑफर भी लाएगी।

M&M ने शेयर बाजारों को बताया है कि लेन-देन के हिस्से के रूप में M&M, SML की प्रमोटर सुमितोमो कॉरपोरेशन की पूरी 43.96% हिस्सेदारी या 63,62,306 शेयरों को खरीदेगी और अलग से SML की पब्लिक शेयरहोल्डर इसुजु मोटर्स लिमिटेड की 15% हिस्सेदारी या 21,70,747 शेयरों का भी अधिग्रहण करेगी। इस तरह दोनों ट्रांजेक्शन को मिलाकर पूरी खरीद लगभग 555 करोड़ रुपये की रहेगी। साथ ही M&M, SML के पात्र पब्लिक शेयरहोल्डर्स से 26% तक हिस्सेदारी या 37,62,628 शेयरों की खरीद के लिए एक अनिवार्य ओपन ऑफर भी लाएगी।

M&M को क्या होगा फायदा

इस खरीद से M&M की बाजार हिस्सेदारी दोगुनी होकर 6% हो जाएगी। इसे वित्त वर्ष 2031 तक 10-12% और वित्त वर्ष 2036 तक 20% से ज्यादा करने की योजना है। कंपनी ने एक बयान में कहा, "प्रस्तावित अधिग्रहण >3.5T CV सेगमेंट में मजबूत उपस्थिति स्थापित करने की दिशा में एक कदम है, जहां आज M&M की 3% बाजार हिस्सेदारी है, जबकि <3.5T LCV सेगमेंट में इसकी 52% बाजार हिस्सेदारी है।"

महिंद्रा समूह के ग्रुप सीईओ और एमडी डॉ. अनीश शाह ने कहा, "SML इसुजु की खरीद हमारे उभरते कारोबारों में 5 गुना वृद्धि करने के महिंद्रा समूह के विजन में एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन है। यह खरीद उच्च संभावना वाले ग्रोथ सेक्टर्स में निवेश करने के लिए हमारी कैपिटल एलोकेशन रणनीति के अनुरूप है।" इस पूरे लेन-देन पर अभी भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की मंजूरी लिया जाना बाकी है। सेबी अधिग्रहण नियमों के अनुसार ट्रांजेक्शन के 2025 के खत्म होने तक पूरा हो जाने की उम्मीद है।

SML इसुजु की आईएलसीवी बसों के क्षेत्र में बाजार में अच्छी पोजिशन है। इसकी बाजार हिस्सेदारी लगभग 16% है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में 2,196 करोड़ रुपये का ऑपरेशनल रेवेन्यू और 179 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ