5 घंटे पहले 1

Stock Market Live Updates: सेंसेक्स 380 अंक चढ़ा, निफ्टी 22,400 के ऊपर खुला, BPCL, RIL, Castrol India में बढ़त

Stock Market Live Updates: Asian Paints, Tata Motors, Shriram Finance, Reliance Indystries, Hindalco निफ्टी के टॉप गेनर है। Bharti Airtel, Britannia, SBI Life Insurance and Grasim and Tata Consumer निफ्टी के टॉप लूजर हैं

Story continues below Advertisement

Stock Market Live Updates: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन भारतीय बाजारों के लिए अच्छे संकेत मिल रहे है।  गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है।  FIIs के लॉन्ग शॉर्ट रेश्यो एक महीने की ऊंचाई पर कामकाज कर रहा है । एशिया में रौनक नजर आया। टैरिफ पर राहत की उम्मीद से अमेरिकी बाजारों में भी जोरदार तेजी आई।  डाओ जोंस करीब 500 प्वाइंट उछला है जबकि नैस्डैक भी करीब डेढ़ परसेंट ऊ

Stock Market Live Updates:क्रूड में नरमी भी बाजार का मूड सुधारेगी। भाव 70 डॉलर के नीचे आकर 6 महीने के निचले स्तर पर है।

MARCH 06, 2025

9:25 AM

IST

Stock Market Live Updates: डॉलर में बढ़ी कमजोरी

डॉलर इंडेक्स 105 के नीचे फिसला है। डॉलर इंडेक्स में लागातर तीसरे दिन गिरावट देखने को मिला। डॉलर इंडेक्स 3 दिनों में करीब 3.50% गिरा है। जर्मनी के ऐलान से यूरो में तेजी आई। रक्षा, इंफ्रा पर जर्मनी खर्च बढ़ाएगा।

MARCH 06, 2025

9:23 AM

IST

Stock Market Live Updates:सेंसेक्स 380 अंक चढ़ा, निफ्टी 22,400 के ऊपर खुला

बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 387.48 अंक यानी 0.53 फीसदी की 74,117.71 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 121.15 अंक यानी 0.54 फीसदी की22,458.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

Asian Paints, Tata Motors, Shriram Finance, Reliance Indystries, Hindalco निफ्टी के टॉप गेनर है। Bharti Airtel, Britannia, SBI Life Insurance and Grasim and Tata Consumer निफ्टी के टॉप लूजर हैं।

MARCH 06, 2025

9:05 AM

IST

Market At Pre-Open: प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त

प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 657.04 अंक यानी 0.89 फीसदी की 74,387.27 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 88.15 अंक यानी 0.39 फीसदी की 22,425.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा

MARCH 06, 2025

8:55 AM

IST

Stock Market Live Updates:मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे की बाजार पर राय

मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि ग्लोबल बाजार से मिले मजबूत संकेतों के कारण घरेलू इंडेक्सों में रिकवरी आई। ग्लोबल ट्रेडवॉर के तनाव के बीच ट्रंप प्रशासन द्वारा कुछ टैरिफ वापस लिए जाने की खबरों से सेंटीमेंट सुधारा है। इसके अलावा,फरवरी पीएमआई इंडेक्स में बढ़त, रुपये में गिरावट और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी जैसे घरेलू फैक्टरों ने भी टेक्नोलॉजी, रियल्टी और टेलीकॉम शेयरों में भारी खरीदारी को प्रोत्साहित किया है।

MARCH 06, 2025

8:43 AM

IST

Stock Market Live Updates:प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि आज बुल्स ने जोरदार वापसी की। इंडेक्स लगातार ऊपर ओर बढ़ता रहा है। आज सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए हैं। जिसमें मेटल और मीडिया सेक्टर सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले सेक्टर के रूप में उभरे हैं। ब्रॉडर मार्केट ने फ्रंटलाइन इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया। मिडकैप और स्मॉलकैप में 2 फीसदी से अधिक की बढ़त दर्ज की गई। तकनीकी रूप से देखें निफ्टी ने आज एक मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। यह वर्तमान तेजी के आगे बढ़ने का संकेत। अगर टैरिफ वॉर की स्थिति और नहीं बिगड़ती या दूसरा बड़ा ब्यवधान खड़ा नहीं होता तो यह तेजी और बढ़ती दिखेगी। निफ्टी के लिए अब 22,200 पर तत्काल सपोर्ट है। जबकि 22,500 पर एक बड़ा रेजिस्टेंस दिख रहा है।

MARCH 06, 2025

8:37 AM

IST

Stock Market Live Updates:6 महीने के निचले स्तर पर क्रूड

क्रूड में नरमी भी बाजार का मूड सुधारेगी। भाव 70 डॉलर के नीचे आकर 6 महीने के निचले स्तर पर है। टैरिफ वॉर और OPEC + देशों के प्रोडक्शन बढ़ाने से फिक्र बढ़ी। सिटीग्रुप ने कहा ब्रेंट 60 डॉलर के नीचे फिसल सकता है। उधर डॉलर इंडेक्स 105 के नीचे फिसला है।

MARCH 06, 2025

8:33 AM

IST

Stock Market Live Updates:टेस्ला ने BKC में लीज पर लिया शोरूम

टेस्ला ने भारत में एंट्री की तैयारी तेज की है। मुंबई के BKC में लीज पर 4000 SQUARE FEET शोरूम स्पेस लिया। 5 साल के लीज के लिए खर्च करीब 23 करोड़ रुपये खर्च किए।

MARCH 06, 2025

8:16 AM

IST

Stock Market Live Updates: बैंकिंग सिस्टम में LIQUIDITY बढ़ाएगा RBI

बैंकिंग सिस्टम में LIQUIDITY बढाने पर RBI का फोकस है। OMO के जरिए 1 लाख करोड़ के सरकारी बॉन्ड रिजर्व बैंक बेचेगा। वहीं 10 बिलियन डॉलर के DOLLAR/RUPEE SWAP AUCTION करने की योजना है। आज बैंकिंग और NBFC शेयरों पर नजर रहेगी।

MARCH 06, 2025

8:15 AM

IST

Stock Market Live Updates:दिसंबर तक 25,000 के टार्गेट: BOFA

बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज की भारतीय बाजारों पर बुलिश रिपोर्ट आई । दिसंबर तक निफ्टी पर 25000 के टार्गेट दिए और कहा वैल्युएशन काफी आकर्षक है। M&M में 40% तो HDFC LIFE में 42% ऊपर के टार्गेट दिया है। साथ ही भारती एयरेटल, L&T, टाइटन, एक्सिस बैंक और श्रीराम फाइनेंस जैसे शेयरों पर 30% उछाल के टार्गेट दिए।

MARCH 06, 2025

8:14 AM

IST

Stock Market Live Updates:05 मार्च को कैसी रही थी बाजार की चाल

भारतीय इक्विटी इंडेक्स 5 मार्च को मजबूत नोट पर बंद हुए हैं। निफ्टी आज 22,300 से ऊपर पहुंच गया। आज की तेजी में लगातार 10 कारोबारी सत्रों की गिरावट का सिलसिला टूट गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 740.30 अंक या 1.01 फीसदी बढ़कर 73,730.23 पर और निफ्टी 254.65 अंक या 1.15 फीसदी बढ़कर 22,337.30 पर बंद हुआ।

MARCH 06, 2025

8:14 AM

IST

मार्केट लाइव ब्लॉग

सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ