Stock Market Live Updates: Hindalco, ICICI Bank, NTPC, Tech Mahindra, SBI निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Bajaj Finance, Bajaj Finserv, L&T, SBI Life Insurance और Cipla निफ्टी का टॉप लूजर रहा। बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त दिखा रहा हैं
Story continues below Advertisement
Stock Market Live Updates: भारतीय बाजारों के लिए आज मिले-जुले संकेत मिल रहे है। गिफ्ट निफ्टी में दबाव देखने को मिल रहा है। एशिया MIX है। इधर टैरिफ की चिंता से कल अमेरिका में भारी गिरावट रही।डाओ जोंस करीब 700 प्वाइंट फिसला है। हालांकि सुबह डाओ फ्यूचर्स में 200 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी आई। बाजार की नजर अब से थोड़ी देर में शुरू होने वाले ट्रंप के STATE OF THE UNION ADRESS पर है। इस बीच भारतीय बाजारो
Stock Market Live Updates:भारतीय बाजारों के लिए एक अच्छा संकेत मिल रहा है। टैरिफ की फिक्र और OPEC PLUS देशों के प्रोडक्शन बढ़ाने से क्रूड में लगातार चौथे दिन दबाव देखने को मिल रहा है।
MARCH 05, 2025
/
9:20 AM
IST
एशियाई बाजार
गिफ्ट निफ्टी और शांघाई कंपोजिट को छोड़ दें तो एशियाई बाजारों में आज तेजी है। निक्केई 0.07 फीसदी की हल्की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। हैंग सैंग में 0.74 फीसदी और ताइवान के बाजार में 1.30 फीसदी की तेजी दिख रही है। कोस्पी 0.74 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। हालांकि शांघाई कंपोजिट में 0.13 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है।
MARCH 05, 2025
/
9:19 AM
IST
Stock Market Live Updates: डॉलर इंडेक्स सपाट
बुधवार को अमेरिकी डॉलर दुनिया की दूसरी बड़ी मुद्राओं के मुकाबले तीन महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया। अमेरिका द्वारा हाल ही में लगाए गए टैरिफ तथा कनाडा और चीन द्वारा जवाबी कार्रवाई के बाद ट्रेडवॉर बढ़ने की आशंका के कारण एशियाई के करेंसीज में मिलाजुला रुख रहा।
MARCH 05, 2025
/
9:17 AM
IST
Stock Market Live Updates: सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 22,100 के ऊपर खुला
बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 150.39 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 73,131.12 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 35.85 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 22,118.50 के स्तर पर नजर आ रहा है
MARCH 05, 2025
/
9:05 AM
IST
Stock Market Live Updates:प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी में दबाव
प्री-ओपनिंग में बाजार में दबाव दिखा। सेंसेक्स 236.31 अंक यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 72,753.62 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 65.25अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 22,017.40 के स्तर पर नजर आ रहा है।
MARCH 05, 2025
/
8:51 AM
IST
Stock Market Live Updates:बैंक निफ्टी पर रणनीति
अनुज सिंघल ने कहा कि बैंक निफ्टी मजबूती के कुछ संकेत दे रहे है। SBI ने रिकवरी को लीड किया है। ICICI और HDFC बैंक में भी तेजी रही । दिक्कत ये है कि ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है। जब तक 49,000 पार ना हो किसी भी तेजी में भरोसा नहीं आएगा। बैंक निफ्टी में लॉन्ग और शॉर्ट दोनों के लिए तैयार रहें। लेवल बेस्ड नहीं, स्क्रीन बेस्ड स्ट्रैटेजी रखें।
MARCH 05, 2025
/
8:51 AM
IST
Stock Market Live Updates:निफ्टी पर रणनीति
अनुज सिंघल ने कहा कि अब स्ट्रैटेजी आसान है अपने SL को नीचे लाते रहें। पिछले दिन के हाई को क्लोजिंग बेसिस पर SL बनाएं। कल का हाई 22,105 था। अब पोजीशनल शॉर्ट 22,105 के ऊपर बंद होने पर ही काटें। निफ्टी का कल का निचला स्तर 21,964 था। अगर बड़ा गैपडाउन हुआ तो शॉर्ट नहीं बनता। वैसे भी 21,800-22,000 पर अब तगड़ा सपोर्ट है। अगर 21,800 टूटेगा तब तब फिर बड़ी गिरावट होगी। अभी के लिए स्ट्रैटेजी वही- रैली के फेल होने पर बेचें। फ्रैश शॉर्ट के लिए दिन के हाई का SL रखें।
MARCH 05, 2025
/
8:35 AM
IST
Stock Market Live Updates: प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि अब तक आज चुकी भारी गिरावट और ओवरसोल्ड स्थितियों के चलते इंडेक्स को अपने शुरुआती नुकसान से जल्दी उबरने में मदद मिली। मिड और स्मॉलकैप सेगमेंट में तेज उछाल ने भी बाजार को सहारा दिया। जिसके चलते अंततः निफ्टी 36.65 अंकों की गिरावट के साथ 22,082.65 पर बंद हुआ।मीडिया और पीएसयू बैंक इंडेक्स आज सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले इंडेक्स रहे। जबकि ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा करेक्शन हुआ उसके बाद आईटी का नंबर रहा। निफ्टी के लिए 22,000 का स्तर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। जबकि ऊपर की तरफ इसके लिए 22,260 पर प्रतिरोध नजर आ रहा। इसके अलावा मिड और स्मॉलकैप सेगमेंट में बुलिश एंगुलफिंग कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन बाजार में ट्रेंड बदलने के संकेत दे रहा। ऐसे में बाजार में तेजी भी लौट सकती है
MARCH 05, 2025
/
8:26 AM
IST
Stock Market Live Updates:निफ्टी की एक्सपायरी अब सोमवार को होगी
NSE ने सभी F&O की एक्सपायरी का दिन बदला है। अब गुरुवार की जगह सोमवार को निफ्टी की वीकली एक्सपायरी होगी। साथ ही सभी मंथली एक्सपायरी भी महीने के आखिरी सोमवार को होगी। सभी बदलाव 4 अप्रैल से लागू होंगे।
MARCH 05, 2025
/
8:12 AM
IST
Stock Market Live Updates:PSU बैंक चीफ के साथ वित्त मंत्रालय की बैठक
बजट के बाद सरकारी बैंकों के प्रमुखों के साथ वित्त मंत्रालय की आज पहली बैठक होगी। बैंकों के Performance की समीक्षा होगी।
MARCH 05, 2025
/
8:11 AM
IST
Stock Market Live Updates:बिड़ला ऑपस के नए प्लांट से प्रोडक्शन शुरू
ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने BIRLA OPUS के महाड प्लांट से पेंट का कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू किया। कंपनी के 6 में से 5 ग्रीन फील्ड प्लांट से प्रोडक्शन शुरू हुआ। इधर कोफोर्ज का एक शेयर 5 शेयर में टूटेगा। बोर्ड ने STOCK SPLIT को मंजूरी दी।
MARCH 05, 2025
/
8:08 AM
IST
Stock Market Live Updates:4 मार्च को कैसी रही थी बाजार की चाल
भारतीय इक्विटी इडेक्स 4 मार्च को भी लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी के 22,100 से नीचे कारोबार करता दिखा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 96.01 अंक या 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 72,989.93 पर और निफ्टी 36.65 अंक या 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 22,082.65 पर बंद हुआ।
MARCH 05, 2025
/
8:07 AM
IST
मार्केट लाइव ब्लॉग
सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।
टिप्पणियाँ