वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि पहला रजिस्टेंस पार होने के बाद निफ्टी बैंक ने कमाल किया, पिछले हाई के बेहद पास पहुंचा । सभी स्टॉक फ्यूचर्स की चाल अच्छी थी,
Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 23910-23976/24040 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24104-24174/24234 पर है। वहीं पहला बेस 23710-23776 पर है जबकि बड़ा बेस 23500/23576-23650 पर है।
वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि गुरुवार को 23322-23280 की ओर गिरावट में खरीदने को कहा था, सभी लक्ष्य हासिल हुए, और ऊपर भी गया। FIIs की तरफ से कैश में मजबूत खरीदारी, इंडेक्स में भी खरीदारी, नेट शॉर्ट्स घटकर 86000 पर आया। ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत मिल रहे है। 24000-24200 पर कॉल राइटर्स हावी हुए। 23800-23500 पुट राइटर्स हावी हुए। एवरेजेज के मुताबिक अब 23350 बेस बन रहा है।
उन्होंने कहा कि सभी पोजिशनल ट्रेड्स के लिए छोटी अवधि का बेस 23576-23500 पर होगा। डे ट्रेडर्स के लिए बेस-1 के ऊपर कोई भी गिरावट काफी अहम हो सकता है। 24000-24040 पर कंसोलिडेशन संभव है लेकिन ऊपर 24104-24234 संभव है। पिछले हफ्ते का ब्रेकआउट अच्छा, अगर यह टिका तो तो काफी अहम होगा।
वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 54567-54567 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 54877-55040/55574 पर है। वहीं पहला बेस 53871-54010 पर है जबकि बड़ा बेस 53410-53591 पर है।
वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि पहला रजिस्टेंस पार होने के बाद निफ्टी बैंक ने कमाल किया, पिछले हाई के बेहद पास पहुंचा । सभी स्टॉक फ्यूचर्स की चाल अच्छी थी, PSUs ने भी तेजी में हिस्सा लिया। HDFC बैंक, ICICI बैंक के अच्छे नतीजों पर रिएक्शन दिखेगा, शुरुआत में नया हाई लग सकता है।
उन्होंने आगे कहा कि 55000 पर कॉल राइटर्स का जमावड़ा, 53871-54010 पर पहला बेस, यहां तक की गिरावट में खरीदें। पहले रजिस्टेंस के ऊपर 54877-55040 तक की चाल संभव है। 54567 के ऊपर कई महीनों का ब्रेकआउट होगा, सभी बैंकों के लिए बहुत बड़ी बात है। 55000 के ऊपर आंकड़े देखकर रणनीति बनाएंगे।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
टिप्पणियाँ