आशीष बहेती ने कहा कि 28 साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब निफ्टी में लगातार 5वें महीने गिरावट रही। एफआईआई की भारी बिकवाली ने बाजार पर दबाव बढ़ाया है ।
Stock Market Strategy: मार्च सीरीज के पहले दिन बाजार का हाल बहुत खराब रहा। बाजार में चौतरफा हाहाकार मचा रहा और ये करीब 9 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स 1414 प्वाइंट गिरा तो निफ्टी 420 प्वाइंट तक फिसलकर बंद हुआ। निफ्टी में करीब 8 महीने की बड़ी इंट्रा-डे गिरावट देखी गई। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स का भी हाल बेहाल रहा। सबसे ज्यादा गिरावट IT इंडेक्स में रही। IT इंडेक्स 4% से ज्यादा फिसलकर बंद हुआ। ऑटो, PSE इंडेक्स भी लाल निशान पर बंद हुए। तो एनर्जी, फार्मा, मेटल शेयरों में भी बिकवाली हावी रही। ऐसे में सोमवार को बाजार की चाल कैसे रह सकती है और शेयरों में पैसा लगा आप गिरते बाजार में मुनाफा कमा सकते है इसपर बात करते हुए AshishBahety.com के फाउंडर आशीष बहेती ने कहा कि 28 साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब निफ्टी में लगातार 5वें महीने गिरावट रही। एफआईआई की भारी बिकवाली ने बाजार पर दबाव बढ़ाया है ।
उन्होंने कहा कि एफआईआई की बिकवाली आगे भी जारी रहने की उम्मीद नजर आ रही है। ऐसे में बाजार में स्ट्रैटेजी यहीं रखें कि जब तक कोई भी रिवर्सल का साइन ना दिखें तब तक बाजार में उछाल में बिकवाली (Sell On Rise) की रणनीति बनाकर चलें। बाजार में मौजूदा स्तर से और दबाव देखने को मिल सकता है। हालांकि निफ्टी में 21800 के स्तर पर एक जोन है जहां बाजार एक बार सपोर्ट ले सकता है, लेकिन बाजार का ओवरऑल स्ट्रक्चर कमजोर नजर आ रहा है।
सोमवार को इन शेयरों में लगाए दांव
आशीष बहेती ने सोमवार के लिए दो शेयरों का चुनाव किया है। उनका कहना है कि इन दोनों ही शेयरों में "Sell" पोजिशन बनाने की सलाह होगी। ये दोनों शेयर हैं HUDCO और NCC। उनका कहना है कि इन दोनों ही शेयरों में काफी गिरावट देखने को मिली है। आगे उम्मीद है कि इन दोनों ही शेयरों पर मौजूदा स्तर से और दबाव दिख सकता है।
उन्होंने कहा कि HUDCO में 168 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करें। नीचे की तरफ 161 रुपये के टारगेट इस शेयर में देखने को मिल सकते है। बता दें कि शुक्रवार को HUDCO का शेयर एनएसई पर 4.69 फीसदी की गिरावट के साथ 165.14 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। 1 हफ्ते में ये स्टॉक 12.93 फीसदी टूटा है जबकि 1 महीने इसमे 20.90 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं जनवरी 2025 से इस साल अब तक यह शेयर 29.64 फीसदी टूट चुका है।
आशीष बहेती का कहना है कि NCC का स्ट्रक्चर काफी कमजोर हो गया है। इस स्टॉक को भी 171 रुपये के टारगेट के लिए शॉर्ट करने की सलाह होगी। हालांकि शॉर्ट पोजिशन के लिए 178 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए। बता दें कि शुक्रवार को NCC का शेयर एनएसई पर 2.07 फीसदी की गिरावट के साथ 175 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। 1 हफ्ते में ये स्टॉक 6.37 फीसदी टूटा है जबकि 1 महीने इसमे 22.26 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं जनवरी 2025 से इस साल अब तक यह शेयर 36.11 फीसदी टूट चुका है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
टिप्पणियाँ