अनुज सिंघल ने कहा कि आज बाजार के लिए ग्लोबल और लोकल दोनों संकेत शानदार हैं। क्रूड का भाव $70/बैरल के नीचे आया है
Stock Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि10 दिन की गिरावट के बाद कल बड़ी रैली हुई है। कल की रैली चौतरफा थी। ज्यादातर सेक्टर्स दिन के शिखर के करीब बंद हुए। Adv/Dec भी कल काफी अच्छा था। FIIs की बिकवाली की रफ्तार भी कुछ कम हुई। FIIs ने कैश में कम बेचा, फ्यूचर्स में खरीदा। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि रिलीफ रैली चल सकती है। अगर रैली चली तो 22,470-22,600 तक जाने की जगह है, लेकिन 22,470-22,600 पर रैली फेल हुई तो बड़ा निगेटिव होगा। कल निफ्टी IT के दम पर बाजार चला था, आज शायद बैंक, NBFC लीड करें। मिडकैप और स्मॉलकैप में इस रैली में फंसी पोजीशन से निकलें।
बाजार आज के संकेत
अनुज सिंघल ने कहा कि आज बाजार के लिए ग्लोबल और लोकल दोनों संकेत शानदार हैं। क्रूड का भाव $70/बैरल के नीचे आया है जबकि ग्लोबल मार्केट्स में भी टैरिफ राहत की उम्मीद में एक रैली मिली। RBI ने बैंकिंग सिस्टम में 1.8 लाख करोड़ डालने का एलान किया। कुल मिलाकर नकदी की मात्रा अनुमान के लगभग दोगुनी है। बजट में हुए टैक्स कट का असर भी अब दिखने लगेगा। आज बैंक, NBFC में अच्छी रैली हो सकती है। आज ऑटो, FMCG शेयरों में भी एक्शन देखने को मिल सकता है। निफ्टी अब उन स्तरों पर है, जहां निवेश किया जा सकता है। अभी भी यह कहना मुश्किल कि ट्रेडिंग बॉटम बना या नहीं। कल 31 जनवरी के बाद पहली बार निफ्टी में लॉन्ग बिल्ड-अप हुआ।
बाजार अब बड़ा ट्रेंड क्या है?
अनुज सिंघल ने कहा कि बड़ा ट्रेंड अब भी निगेटिव है। इस रैली को एक नया ट्रेंड मत मानिए। ये तो बाद में ही पता चलेगा कि ये बॉटम था या नहीं। लेकिन हमारा काम है रिस्क-रिवॉर्ड का एनालिसिस करना। रिस्क-रिवॉर्ड इस समय कहता है निफ्टी के शेयरों को खरीदो। रिस्क-रिवॉर्ड कहता है कि अच्छे मिडकैप शेयरों में एवरेज करो। रिस्क-रिवॉर्ड कहता है कि खराब मिडकैप में लॉस बुक करो। रिस्क-रिवॉर्ड कहता है, रोज नई ट्रेडिंग रणनीति बनाओ। अगर आप ये सब नहीं कर सकते, तो कुछ दिन दूर रहिए। 22,700 के ऊपर अगर कुछ दिन बंद हुए तो बड़ा ट्रेंड बदलेगा। एक बात ध्यान में रखिए, FIIs अब भी बिकवाली कर रहे हैं और हो सकता है कि हर रैली में FIIs और बेचें।
निफ्टी पर रणनीति
निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 22,450-22,500 (10 DEMA,ऑप्शंस जोन) पर है जबकि सबसे अहम रजिस्टेंस 22,600-22,700 (20 DEMA) पर है। पहला सपोर्ट 22,200-22,250 (ऑप्शंस जोन) पर है। बड़ा सपोर्ट 22,050-22,100 (कल का निचला स्तर) पर है। लॉन्ग पोजिशन के लिए 22,200 पर स्टॉप लॉस रखें। खरीदारी का जोन: 22,250-22,300, स्टॉप लॉस 22,200 पर है। अगर निफ्टी 22,450 के ऊपर ना जा पाए तभी शॉर्ट करें। शॉर्ट सौदों में 22,500 का स्टॉप लॉस लगाएं।
बैंक निफ्टी पर रणनीति
अनुज सिंघल ने कहा कि बैंक निफ्टी में एक्सपायरी का कोई दबाव नहीं। आज बैंक निफ्टी शायद रैली को लीड करे। लेकिन अगर आज भी नहीं चला तो मतलब दिक्कत बड़ी है। पहला रजिस्टेंस 48,650 (10 DEMA) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 48,850 (20 DEMA) पर है जबकि सपोर्ट 48,000-48,200 पर है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
टिप्पणियाँ