1 दिन पहले 1

Stock Market : बिग स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल हुआ एसबीआई,इंटरग्लोब एविएशन, इन शेयरों में भी आगे मिल सकता है बड़ा प्रॉफिट

अनुज सिंघल ने कहा कि सीमेंट शेयरों में अच्छी मजबूती दिख रही है। कल का प्राइस एक्शन अच्छा रहा।

10 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है। निफ्टी 150 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी के साथ 22200 के पार निकला है। बैंक निफ्टी भी 250 प्वाइंट चढ़ा है। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।

फोकस में कोफोर्ज (Red)

अनुज सिंघल ने कहा कि स्टॉक स्प्लिट की वजह से गैप-अप हो तो बेचने का मौका है। कोफोर्ज अब सबसे कमजोर शेयरों में से एक है। 8500 के भाव पर मुनाफा बुक करने की राय दी थी। कल शेयर ठीक 200 DMA पर बंद हुआ है। निफ्टी IT अब बाजार की सबसे कमजोर कड़ी है। कोफोर्ज ने एक बड़ी डील का भी एलान किया है, लेकिन डील से शेयर का सेंटिमेंट बदलने की उम्मीद कम है। रैली के फेल होने का इंतजार करें।

फोकस में इंटरग्लोब एविएशन ( Green)

अनुज सिंघल ने कहा कि टेक्नो-फंडा पैमानों पर सबसे मजबूत शेयरों में से एक है। क्रूड में गिरावट से सेंटिमेंट सुधरने की उम्मीद है। हमारे सबसे पसंदीदा शेयरों में से एक है। टेक्निकल चार्ट पर भी शेयर बेहद मजबूत रहा कल 20 DEMA और 200 DMA पार हुआ। दो महीने के ऊपरी स्तर पर भाव पहुंचे।

SBI

अनुज सिंघल ने कहा कि शेयर रिवर्सल का अच्छा कैंडिडेट है कल शेयर का प्राइस एक्शन शानदार रहा। 100 WMA के पार निकलने में कामयाब रहा। पिछले कुछ दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी रही। दो दिनों से वायदा में शॉर्ट कवरिंग नजर आई।

RAMCO CEMENTS

अनुज सिंघल ने कहा कि सीमेंट शेयरों में अच्छी मजबूती दिख रही है। कल का प्राइस एक्शन अच्छा रहा। शेयर 200 WMA और 50 WMA छूने के करीब है। एक तिमाही के निचले स्तर पर OI रहा। वायदा में शॉर्ट कवरिंग दिखी।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ