5 घंटे पहले 1

Stock Markets: इन 5 कारणों से शेयर बाजार में तूफानी तेजी, सेंसेक्स 1000 अंक उछला, ₹6 लाख करोड़ की बंपर कमाई

Share Market Rally: बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट बस कुछ घंटों में 6 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ गई

Share Market Rally: भारतीय शेयर बाजारों में आज सोमवार 21 अप्रैल को लगातार पांचवें दिन शानदार तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में लगभग 1040 अंक उछलकर 79,600 के स्तर तक पहुंच गया। वहीं निफ्टी करीब 330 अंक बढ़कर 24,182 के पार पहुंच गया। 6 जनवरी 2025 के बाद यह पहली बार है जब निफ्टी ने 24,000 के स्तर को पार किया है। विदेशी निवेशकों की वापसी और बैंकों के शानदार तिमाही नतीजों के चलते निवेशकों का जोश हाई दिखा। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट बस कुछ घंटों में 6 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ गई। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी कारोबार के दौरान 2 फीसदी तक उछल गए।

शेयर बाजार में आज की तेजी के पीछे 5 बड़े कारण क्या रहे, आइए जानते हैं-

1. बैंकों के शानदार तिमाही नतीजे

शेयर बाजार में आज की तेजी की अगुआई बैंकिंग शेयर कर रहे हैं। बैंक निफ्टी इंडेक्स आज कारोबार के दौरान 55,200 के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। ICICI Bank और HDFC Bank के मजबूत तिमाही नतीजों से इस उछाल को सपोर्ट मिला। इसके अलावा IDFC फर्स्ट, एक्सिस बैंक और AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों ने भी इस तेजी में योगदान दिया। यस बैंक का शेयर भी तिमाही नतीजों के बाद आज 7 फीसदी तक उछल गया।


मार्च तिमाही के दौरान बेहतर नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM), आकर्षक वैल्यूएशन, सेविंग डिपॉजिट रेट में कटौती, स्थिर एसेट क्वालिटी और मार्केट एनालिस्ट्स की पॉजिटिव टिप्पणियों से बैंकिंग शेयरों को लेकर सेंटीमेंट मजबूत हुआ है। लार्जकैप बैंकों ने बाजार की उम्मीदों से बेहतर नतीजे दिए हैं, जिसके चलते इनके शेयरों में खरीदारी बढ़ी। HDFC Securities के रिसर्च हेड देवर्ष वकील ने बताया, “प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंकों के नतीजे अनुमान के मुताबिक या उससे अच्छे रहे हैं और यही इस तेजी को सपोर्ट कर रहे हैं।”

2. विदेशी निवेशकों की ओर से खरीदारी

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने लंबे समय के बाद भारतीय शेयर बाजारों में खरीदारी शुरू की है। उन्होंने पिछले हफ्ते बस चार दिन में 8,472 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की थी। उन्होंने 15 अप्रैल को आखिरी बार शुद्ध रुप से बिकवाली की थी और उसके बाद अगले 2 दिनों में ही 10,824 करोड़ रुपये का निवेश किया था। यह ग्लोबल ट्रेड वार के बीच भारतीय इकोनॉमी पर विदेशी निवेशकों के बढ़े भरोसे को दिखाता है।

Morningstar India के हिमांशु श्रीवास्तव ने बताया, "FPIs की वापसी से संकेत मिलता है कि मार्केट का सेंटीमेंट बदल रहा है, लेकिन उनका नजरिया आगे कैसा रहता है, यह काफी हद त ग्लोबल संकेतों पर निर्भर करेगा।"

3. भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड समझौते पटरी पर

बाजार को इस खबर से भी सहारा मिला कि भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते की रुपरेखा पर लगभग सहमति बन बन गई है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, इस समझौते में 19 मुख्य चैप्टर होंगे, जिसमें गुड्स, सर्विसेज, इनवेस्टमेंट और कस्टम्स प्रक्रिया को कवर किया जाएगा।

4. अमेरिका-चीन के बीच व्यापार वार्ता में उम्मीद

ग्लोबल शेयर मार्केट्स में भी इस वजह से राहत का माहौल रहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता फिर से शुरू होने के संकेत मिले हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि चीन ने बातचीत के लिए कई बार पहल की है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देश व्यापारिक तनाव को कम करने के लिए संपर्क में हैं।

5. भारतीय रुपये में मजबूती

भारतीय रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 33 पैसे बढ़कर 85.05 पर पहुंच गया। डॉलर इंडेक्स में गिरावट और विदेशी निवेशकों की ओर से ताजा पूंजी निवेश के चलते भारतीय रुपये में मजबूती आई है इसके अलावा ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम में गिरावट और मजबूत आर्थिक संकेतों के चलते भी भारतीय रुपये को सपोर्ट मिला है।

क्या कहता है टेक्निकल चार्ट?

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट आनंद जेम्स ने बताया कि निफ्टी अपने पिछले शिखर के करीब बना हुआ है और इसमें हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है। लेकिन फिलहाल ओवरबॉट सिग्नल्स नहीं हैं, जिससे तेजी की गुंजाइश बनी हुई है। उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी के लिए 23,700–23,600 का स्तर सपोर्ट के रूप में काम करेगा और अगर बिकवाली सीमित रही तो 24,000 के ऊपर की चाल फिर से शुरू हो सकती है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ