4 घंटे पहले 1

Stock Picks : बाजार में यहां से भी थोड़ी बहुत गिरावट और मुमकिन, करेक्शन के बाद आईटी शेयर लग रहे अच्छे - दिलीप भट्ट

कैपिटल गुड्स सेक्टर पर बात करते हुए दिलीप भट्ट ने कहा कि हाई PE यानी महंगे वैल्यूएशन वाले शेयरों की अच्छी पिटाई हुई है। ऐसे में कैपिटल गुड्स के भी महंगे शेयरों की जमकर पिटाई हुई है। लेकिन कैपिटल गुड्स के शेयर अभी भी सस्ते नहीं है

मार्केट आउटलुक पर चर्चा करते हुए PADIGREE ADVISORY के फाउंडर दिलीप भट्ट ने कहा कि बाजार में यहां से भी थोड़ी बहुत और गिरावट हो सकती है। इन स्तरों पर थोड़ा निवेश कर सकते हैं। दिलीप भट्ट की राय है कि अब बाजार में जो रिकवरी आएगी। उसने फ्रंट लाइन शेयरों की ज्यादा भागीदारी होगी। लेकिन फ्रंट लाइन शेयरों में दिक्कत ये होती है कि इनमें किसी बड़ी ग्रोथ की संभावना नहीं रहती। लेकिन इस माहौल में किसी बड़े ग्रोथ की जगह ज्यादा सेफ्टी और थोड़े बहुत रिटर्न की ही जरूरत है। ऐसे में फ्रंट लाइन शेयर इस समय लाइम लाइट में रहेंगे। मिड कैप इस समय सेकेंडरी रोल में रहेगा।

आईटी शेयरों पर बात करते हुए दिलीप भट्ट ने कहा कि जो कुछ भी अमेरिका में हो रहा है उसके बावजूद आईटी शेयर करेक्शन के बाद अच्छे लग रहे हैं। आईटी कंपनियां फंडमेंटली काफी अच्छी है। इनके पास अच्छी मात्रा में फ्री कैश है। मुफाने फ्री कैश में जो कंनवर्जन हो रहा है वो भी बड़ी अच्छी स्थिति में है। इसके साथ ही इनकी ROE और ROC भी अच्छा है। वर्तमान स्तरों पर इस समय आईटी में थोड़ा बहुत निवेश करना चाहिए। इससे पोर्टफोलियो को सुरक्षा मिलेगी। दिलीप भट्ट का मानना है कि जब भी बाजार रिकवरी के मोड में आएगा, आईटी शेयरों की इसमें सबसे बड़ी भागीदारी होगी।

कैपिटल गुड्स सेक्टर पर बात करते हुए दिलीप भट्ट ने कहा कि हाई PE यानी महंगे वैल्यूएशन वाले शेयरों की अच्छी पिटाई हुई है। ऐसे में कैपिटल गुड्स के भी महंगे शेयरों की जमकर पिटाई हुई है। लेकिन कैपिटल गुड्स के शेयर अभी भी सस्ते नहीं है। इसके अलावा अभी तक कैपेक्स कुछ खास हुआ नहीं है। इसकी वजह से हमारी जीडीपी ग्रोथ भी नहीं आई है। नए बजट में भी कैपेक्स पर कोई खास पोक नहीं है। ऐसे में लगता है कि इस सेक्टर में कोई खास ऐक्शन नहीं होगा और शायद यह साइडवेज बना रहेगा। कैपिटल गुड्स में दिलीप की खरीदारी की सलाह नहीं है।

केबल & वायर शेयरों पर बात करते हुए दिलीप भट्ट ने कहा कि इस सेक्टर में अल्ट्राटेक के कदम रखने से डिसरप्शन हो सकता है। अभी केबल & वायर शेयरों में निवेश की जल्दबाजी नहीं करें। इस सेक्टर में अभी और करेक्शन हो सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ