6 घंटे पहले 1

Stocks to Trade: गिरते बाजार में कम समय में कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में करें ट्रेडिंग, जानें स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस

Tata Communication पर Geojit Financial के गौरांग शाह ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 1577 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

Top 4 Intraday Stocks: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से बाजार में तेज बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी करीब 300 प्वाइंट गिरकर 24000 के नीचे आया। बैंक निफ्टी में 650 प्वाइंट से ज्यादा का दबाव दिखा। मिडकैप और स्मॉलकैप में 2% से ज्यादा की तगड़ी बिकवाली नजर आई। INDIA VIX 5% से ज्यादा चढ़ा ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए शिल्पा राउत ने ट्यूब इनवेस्टमेंट्स पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने बायोकॉन पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा आशीष बहेती ने चार्ट के चमत्कार के लिए अदाणी ग्रीन पर दांव लगाया। जबकि गौरांग शाह ने टाटा कम्यूनिकेशन पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Tube Investments

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने Tube Investments के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें मई की एक्सपायरी वाली 2600 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 127.15 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 155/180 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 90 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Biocon Future


rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने Biocon में बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Biocon में 321 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें फ्यूचर में 300 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 332 रुपये पर लगाएं।

चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Adani Green

ashishbahety.com के आशीष बहेती ने Adani Green पर बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Adani Green में 936 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 925/905 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 962 रुपये पर लगाएं।

चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः - Tata Communication

Geojit Financial के गौरांग शाह ने मिडकैप सेगमेंट से Tata Communication का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Tata Communication के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 1577 स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर शॉर्ट से मध्यम अवधि में अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ