एक कारोबारी दिन पहले 20 मई को सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 872.98 प्वाइंट्स यानी 1.06% की गिरावट के साथ 81186.44 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 1.05% यानी 261.55 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 24683.90 पर बंद हुआ था।
Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू मार्केट में भी मिला-जुला रुझान है। फार्मा और रियल्टी शेयर मार्केट को ऊपर लाने की कोशिश में हैं लेकिन दूसरी तरफ कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेगमेंट दबाव डाल रहा है। अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज की बात करें तो सेंसेक्स और निफ्टी 50 में हल्की तेजी दिख रही है। एक कारोबारी दिन पहले 20 मई को सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 872.98 प्वाइंट्स यानी 1.06% की गिरावट के साथ 81186.44 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 1.05% यानी 261.55 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 24683.90 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे तो कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते भी कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
आज आएंगे इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे
आज ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक, इंटरग्लोब एविएशन, कोलगेट पामोलिव (इंडिया), एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, ऑयल इंडिया, इरकॉन इंटरनेशनल, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (पीएफसी), मैनकाइंड फार्मा, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी, एस्ट्रल, रैमको सिस्टम्स, रेल विकास निगम, टीमलीज सर्विसेज, ट्राइडेंट, यूएनओ मिंडा, वैभव ग्लोबल और वीए टेक वाबाग मार्च 2025 तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।
इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी
NHPC Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर एनएचपीसी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 52% बढ़कर ₹919.6 करोड़ और रेवेन्यू 24.4% उछलकर ₹2,347 करोड़ पर पहुंच गया।
United Spirits Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर यूनाइटेड स्पिरिट्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 74.7% बढ़कर ₹421 करोड़ और रेवेन्यू 8.9% उछलकर ₹3,031 करोड़ पर पहुंच गया।
Aster DM Healthcare Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर एस्टर डीएम हेल्थकेर ₹24 करोड़ के कंसालिडेटेड लॉस से ₹79 करोड़ के कंसालिडेटेड प्रॉफिट में आ गई और इस दौरान रेवेन्यू भी 2.7% उछलकर ₹1,000.3 करोड़ पर पहुंच गया।
Gujarat State Fertilizers & Chemicals (GSFC) Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 190% बढ़कर ₹71.7 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 2.2% फिसलकर ₹1,922.2 करोड़ पर आ गया। बोर्ड ने हर शेयर पर ₹5 के डिविडेंड को मंजूरी दी है।
Gland Pharma Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर ग्लैंड फार्मा का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 3.1% गिरकर ₹186.5 करोड़ और रेवेन्यू 7.3% फिसलकर ₹1,424.9 करोड़ पर आ गया। बोर्ड ने हर शेयर पर ₹18 के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है।
Dixon Technologies Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर डिक्सन टेक का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 378% बढ़कर ₹465 करोड़ और रेवेन्यू 121% उछलकर ₹10,292.5 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का एक्सपेश्नल गेन जीरो से ₹250.4 करोड़ पर पहुंच गया। बोर्ड ने हर शेयर पर ₹8 के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है।
EIH Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर ईआईएच का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 5.7% बढ़कर ₹261.6 करोड़ और रेवेन्यू 11.6% उछलकर ₹827.5 करोड़ पर पहुंच गया।
RMC Switchgears Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर आरएमसी स्विचगियर्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 212.2% बढ़कर ₹21.3 करोड़ और रेवेन्यू 150.4% उछलकर ₹213.4 करोड़ पर पहुंच गया।
Religare Enterprises Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर रेलिगेयर एंटरप्राइजेज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 16.4% फिसलकर ₹151.3 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 9.3% उछलकर ₹2,028.4 करोड़ पर पहुंच गया।
Sanghvi Movers Q4 (Standalone YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर सांघवी मूवर्ज का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 9.2% फिसलकर ₹43.4 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 5.2% उछलकर ₹162.3 करोड़ पर पहुंच गया।
Gabriel India Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर गैब्रिएल इंडिया का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 31.2% बढ़कर ₹64.4 करोड़ और रेवेन्यू 17% उछलकर ₹1,073.2 करोड़ पर पहुंच गया।
Automotive Axles Q4 (YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर ऑटोमोटिव एक्सल्स का प्रॉफिट 4.1% बढ़कर ₹45.9 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 2.1% फिसलकर ₹559.6 करोड़ पर आ गया। बोर्ड ने हर शेयर पर ₹30.50 के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रखें नजर
Patel Engineering
पटेल इंजीनियरिंग को ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्यूरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन) मोड में अरुणाचल प्रदेश में 240 मेगावाट की एचईओ हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट के निर्माण के लिए नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन (नीपको) से 711.29 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है।
Biocon
बायोकॉन की सहायक कंपनी बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने जापान में अपने कारोबारी भागीदार Yoshindo Inc के जरिए Ustekinumab BS Subcutaneous Injection लॉन्च किया है। यह रिफरेंस प्रोडक्ट Stelara (ustekinumab) की बायोसिमिलर दवा है। Ustekinumab एक मोनोक्लोनल एंटीबॉडी है जिसका इस्तेमाल सोरायसिस वल्गेरिस और सोरायटिक आर्थराइटिस के इलाज में होता है।
KPR Mills
सीएनबीसी-टीवी18 के सूत्रों के मुताबिक केपीआर मिल्स के प्रमोटर्स केपी रामासामी, केपीडी सिगमणि और पी नटराज ब्लॉक डील्स के जरिए 3.2% हिस्सेदारी बेच सकते हैं। यह डील करीब ₹1,195.6 करोड़ की हो सकती है।
IRCON International
इरकॉन इंटरनेशनल को दक्षिण-पश्चिम रेलवे से ₹253.56 करोड़ का वर्क ऑर्डर मिला है। यह बेंगलुरु और मैसूरु मंडलों में 778 RKM (रूट किमी) क्षेत्र में कवच इक्विपमेंट और इससे जुड़े अन्य कार्यों से जुड़ा है।
Nazara Technologies
सीसीआई (कॉम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया) ने एक्साना एस्टेट्स एलएलपी, प्लूटुस वेल्थ मैनेजमेंट एलएपी और जुनोमोनेटा फिनसॉल को नजारा टेक में मेजॉरिटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।
United Breweries
यूनाइटेड ब्रुअरीज ने आंध्र प्रदेश में इलिओस ब्रूअरीज से लीज पर एक अतिरिक्त फैसिलिटी हासिल कर अपनी निर्माण क्षमताओं का विस्तार किया है।
Bajaj Finserv
सीसीआई ने बजाज फिनसर्व, बजाज होल्डिंग्स एंड इनवेस्टमेंट, और जमनालाल संस को बजाज एलायंस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, बजाज एलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी, और बजाज एलायंस फाइनेंशियल डिस्ट्रीब्यूटर्स के अधिग्रहण को मंजूरी दी है। ये कंपनियां Allianz SE से बजाज एलायंस लाइफ और जनरल इंश्योरेंस में 26% हिस्सेदारी, और बजाज एलायंस फाइनेंशियल डिस्ट्रीब्यूटर्स में 50% हिस्सेदारी अधिग्रहित करेंगी।
VL E-Governance & IT Solutions
वीएल ई-गवर्नेंस एंड आईटी सॉल्यूशंस ने एकांश कॉन्सेप्ट्स के साथ एक MoU पर साइन किए हैं। इसके तहत वीएल "संकल्प इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट" में इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) भागीदार के रूप में कार्य करेगा। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित EPC लागत ₹800 करोड़ है।
GMM Pfaudler
जीएमएम फॉडलर की सहायक कंपनी Pfaudler GmbH ने ज्वाइंट वेंचर GMM Inox sp. z o.o में 51% हिस्सेदारी के अधिग्रहण को पूरा कर लिया है। यह ज्वाइंट वेंचर Pfaudler GmbH और स्थानीय पार्टनर्स के बीच है। इस अधिग्रहण का लक्ष्य पोलैंड में एक इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी सेटअप करना है।
UGRO Capital
यूग्रो कैपिटल की योजना ₹915 करोड़ के प्रेफरेंशियल इश्यू और ₹400 करोड़ के राइट्स इश्यू के जरिए फंड जुटाने की है।
REC
आरईसी की सहायक कंपनी आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी ने एक नई सहायक कंपनी मेखली पावर ट्रांसमिशन का गठन किया है।
Inox Green Energy Services
इनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज ने एक रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी के 639 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट्स के ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस (O&M) के लिए एग्रीमेंट किया है।
बल्क डील्स
Edelweiss Financial Services
कार्नेलियन एसेट मैनेजमेंट एंड एडवाइजर्स ने एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.84% हिस्सेदारी 90.4 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर हासिल की। हालांकि एडलवाइस एम्प्लॉइज वेलफेयर ट्रस्ट ने उसी कीमत पर कंपनी में 1.69% हिस्सेदारी बेची।
Protean eGov Technologies
मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) ने प्रोटीन ईजीओवी टेक्नोलॉजीज के 4,01,574 शेयर 1,026 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे।
ब्लॉक डील्स
Axiscades Technologies
हिंदुस्तान इंफ्रास्ट्रक्चर ने सुधाकर गांडे (Sudhakar Gande) से 979.85 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज के 1.1 लाख शेयर खरीदे।
लिस्टिंग
आज एक्रेशन फार्मा के शेयरों की आज एनएसई एसएमई पर एंट्री होगी।
एक्स-डेट
आज कोलैब प्लेटफॉर्म्स के स्टॉक स्प्लिट की एक्स-डेट है तो जोडियाक-जेआरडी-एमकेजी के राइट्स की। वहीं पेज इंडस्ट्रीज और ओडिसी टेक के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।
F&O ban
टीटागढ़ रेल सिस्टम्स और हिंदुस्तान कॉपर में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे। वहीं आरबीएल बैंक और मणप्पुरम फाइनेंस एफएंडओ बैन लिस्ट से बाहर हो गया है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
टिप्पणियाँ