हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडिया'बच्चे को आग से बचाने के लिए मां ने गले लगा लिया, लेकिन...', बोले हैदराबाद अग्निकांड के चश्मदीद
तेलंगाना अग्निशमन विभाग के एक बयान के मुताबिक 17 मृतकों की पहचान कर ली गई है. उनमें से 8 बच्चे हैं, जिनमें एक मृतक सबसे छोटा है. इसके अलावा 4 बुज़ुर्ग हैं और 5 महिलाएं हैं.
By : एबीपी लाइव | Edited By: संतोष सिंह | Updated at : 18 May 2025 11:32 PM (IST)
हैदराबाद अग्निकांड के चश्मदीद की जुबानी
हैदराबाद के चारमीनार के पास व्यस्त मार्केट एरिया में घर में आग लगने से एक ही परिवार के 17 लोगों की मौत हो गई. आग लगने के बाद सबसे पहले स्थानीय निवासियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया.
घर में फंसे लोगों की मदद करने वाले स्थानीय निवासियों में चूड़ी का व्यवसाय करने वाले जहीर भी शामिल थे. इस हादसे के बाद उन्होंने NDTV से बातचीत करते हुए एक दिल दहला देने वाले दृश्य के बारे में बताया. जहीर ने कहा कि जब वो घर के अंदर गए तो उन्होंने देखा कि एक महिला ने आग की लपटों से अपने बच्चे को बचाने के लिए गले लगा रखा था, जिसमें उसकी भी जलकर मौत हो गई.
घर में आग लग गई, सो रहे लोगों को भनक तक नहीं लगी
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक घर में बिजली कारणों के चलते आग लगी और सभी लोग सो रहे थे इसलिए उन्हें आग लगने के बारे में पता नहीं चल सका. घर काफी संकरा होने के कारण बचाव कार्य में दिक्कतें आईं. इस बाजार में अधिकतर दुकानें काफी पुरानी हैं और उनके ऊपर कमरे बने हुए हैं. रात में एसी चलने के कारण घरों की ज्यादातर खिड़कियां बंद हो जाती हैं. आग लगने की स्थिति में छोटे कमरों में धुआं जमा हो सकता है. इसके अलावा कमरों तक पहुंचने के लिए एक ही बहुत संकरा सा प्रवेश द्वार है.
एक ही परिवार के 17 लोगों की मौत
जहीर ने बताया कि प्रवेश द्वार बहुत संकरा होने के कारण अंदर जाना मुश्किल था. बड़ी मुश्किल से हम 13 लोगों को बाहर निकाल पाए और धुएं के कारण हम कुछ भी नहीं देख पा रहे थे. उन्होंने बताया कि अंदर जाने के लिए हमने एक दीवार भी गिरा दी. लोगों की मौत को लेकर जहीर ने कहा कि ज्यादातर जलकर मर गए और बाकी की धुएं की वजह से दम घुटने के कारण जान गई होगी.
तेलंगाना अग्निशमन विभाग के एक बयान के मुताबिक 17 मृतकों की पहचान कर ली गई है. उनमें से 8 बच्चे हैं, जिनमें एक मृतक सबसे छोटा है. इसके अलावा चार बुज़ुर्ग हैं और 5 महिलाएं हैं. परिवार की सिर्फ एक सदस्य बच गई क्योंकि वह टहलने के लिए बाहर गई थी.
ये भी पढ़ें:
Published at : 18 May 2025 11:31 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
एर्दोगन ने भारत के खिलाफ चली नई चाल, पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश के कंधे पर रखी बंदूक! कर दी ये हिमाकत
प्रशांत किशोर को मिल गया जन सुराज का राष्ट्रीय अध्यक्ष, इस नेता को सौंपने जा रहे कमान!
पवन कल्याण की फिल्म 'हरि हरा वीरा मल्लू' की नई रिलीज डेट से उठा पर्दा
तो क्या विराट कोहली से बेहतर हाशिम आमला? कगिसो रबाडा ने पोस्ट किए दोनों के टेस्ट आंकड़े; मचा बवाल
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ