एक कारोबारी दिन पहले बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 96.01 प्वाइंट्स यानी 0.13% फिसलकर 72989.93 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.17% यानी 36.65 प्वाइंट्स टूटकर 22082.65 पर बंद हुआ था।
Stocks to Watch Today: गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में कमजोर शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं लेकिन एशिया के अधिकतर बाजारों से मार्केट को अपसाइड सपोर्ट मिलता दिख रहा है। एक कारोबारी दिन पहले बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 96.01 प्वाइंट्स यानी 0.13% फिसलकर 72989.93 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.17% यानी 36.65 प्वाइंट्स टूटकर 22082.65 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो एक लिस्टिंग के साथ-साथ कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल रह सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
Stocks to Watch: आज इन शेयरों पर रहेगी निगाहें
Biocon
बॉयोकॉन की सहायक कंपनी बॉयोकॉन फार्मा को अमेरिकी दवा नियामक एफडीए से दो एब्रेविएटेड न्यू ड्रग एप्लीकेशन (ANDA)- लेनलिडोमाइड कैप्सूल्स और डसटिनिब टैबलेट्स के लिए अंतिम मंजूरी मिल गई है। इसके अलावा रिवरोक्सैबन टैबलेट के लिए भी ANDA की अस्थायी मंजूरी मिली है।
Coforge
कोफोर्ज ने प्रोडक्ट डिलीवरी में तेजी और एआई से जुड़ी नई सर्विसेज लाने के लिए नास्डाक पर लिस्टेड एक ट्रेवल टेक कंपनी Sabre Corporation के साथ एक नया एग्रीमेंट किया है।
Adani Wilmar
अदाणी विल्मर ने 'टॉप्स' ब्रांड की पैरेंट कंपनी GD फूड्स मैन्युफैक्चरिंग (भारत) का कई चरणों में अधिग्रहण करने के लिए एक डेफिनिटिव एग्रीमेंट किया है। पहले चरण में यह 80% शेयर खरीदे जाएंगे और बाकी 20% अगले तीन वर्षों में खरीदेगी।
Ola Electric Mobility
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को 28 जुलाई 2022 की तारीफ में प्रोग्राम एग्रीमेंट के शेड्यूल एम के तहत माइलस्टोन-1 नहीं हासिल करने के चलते आईएफसीआई (इंडस्ट्रियल फाइनेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) से लेटर मिला है। अब कंपनी इसे लेकर जवाब भेजने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा ओला इलेक्ट्रिक की सब्सिडरी ओला सेल टेक ने प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव एडवांस्ड केमिस्ट्री सेल (PLI ACC) स्कीम का फायदा उठाने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्रीज के साथ प्रोग्राम एग्रीमेंट किया है।
GE Vernova T&D India
जीई वर्नोवा टीएंडडी इंडिया को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से ट्रांसफार्मर और रिएक्टरों की थोक सप्लाई और सेटअप के लिए 500 करोड़ रुपये के तीन ऑर्डर मिले हैं।
Power Grid Corporation of India
पावर ग्रिड को बिल्ड, ओन, ऑपरेट और ट्रांसफर (BOOT) आधार पर इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम स्थापित करने के लिए तीन प्रोजेक्ट्स मिले हैं। ये तीन प्रोजेक्ट्स राजस्थान आरईजेड चरण-V कॉम्प्लेक्स से बिजली की निकासी के लिए ट्रांसमिशन सिस्टम, बनासकांठा (राघनेस्दा) पीएस (जीआईएस) की क्षमता का विस्तार और कुर्नूल-IV आरईजेड-चरण-I (4.5 गीगावाट के लिए) के इंटीग्रेशन के लिए ट्रांसमिशन सिस्टम हैं।
Grasim Industries
ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने महाराष्ट्र के महाद में स्थित अपने प्लांट में बिरला ओपस पेंट्स का व्यावसायिक उत्पादन शुरू कर दिया है। इसके साथ ही इसके कुल 6 ग्रीनफील्ड प्लांट में से 5 में व्यावसायिक उत्पादन शुरू हो गया है, और बिरला ओपस ब्रांड के तहत बेचे जाने वाले सजावटी पेंट्स की स्थापित क्षमता 1,096 मिलियन लीटर प्रति वर्ष (एमएलपीए) तक पहुंच गई है।
RHI Magnesita India
आरएचआई मैग्नेसिटा इंडिया की सहायक कंपनी इंटरमेटल इंजीनियर्स (इंडिया) ने अश्वथ टेक्नोलॉजीज (अश्वथ) और मौजूदा शेयरधारकों के साथ 14 करोड़ रुपये में अश्वथ की 100% हिस्सेदारी खरीदने के लिए शेयर खरीद समझौता किया है।
Apollo Hospitals Enterprise
अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज 250 करोड़ रुपये की लागत से तीन साल में देश के पहले प्रोटियस वन प्रोटॉन सिस्टम और सहायक उपकरणों सहित एक ऑन्कोलॉजी सेंटर शुरू करने की योजना बना रही है।
Walchandnagar Industries
वालचंदनगर इंडस्ट्रीज ने आरएंडडी और मानवरहित ग्राउंड व्हीकल्स (UGV) बनाने वाली कंपनी
AiCitta इंटेलिजेंट टेक्नोलॉजी में 60.3% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक सौदे का ऐलान किया है।
Saint-Gobain Sekurit India
सेंट-गोबेन सेकुरिट इंडिया के सीईओ जयेंद्रन जयसीलन ने इस्तीफा दे दिया है।
ABB India
एबीबी मोशन ने एबीबी मोशन वेंचर्स के जरिए एआई स्टार्ट-अप UptimeAI में एक रणनीतिक निवेश का ऐलान किया है। इसका उद्देश्य औद्योगिक ग्राहकों के लिए मोटर्स के हेल्थ और परफॉरमेंस, ड्राइव्स और इनसे जुड़े एसेट्स को मैनेज करने के तरीके में बदलाव लाना है।
Mindteck India
माइंडटेक इंडिया के सीएमडी आनंद बालकृष्णन ने इस्तीफा दे दिया है और अब वह अपने पद पर 31 मई 2025 तक रहेंगे।
Ambuja Cements
सीसीआई (कॉम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया) ने ओरिएंट सीमेंट की 72.8 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए अंबुजा सीमेंट्स को मंजूरी दे दी है।
Welspun Specialty Solutions
भेल, त्रिची ने सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट्स के लिए 4500 टन स्टेनलेस स्टील सीमलेस बॉयलर ट्यूब्स की सप्लाई के लिए वेलस्पन स्पेशल्टी सॉल्यूशंस को चुना है। यह कॉन्ट्रैक्ट 231.77 करोड़ रुपये का है।
Oil and Natural Gas Corporation (ONGC)
ओएनजीसी की सहायक कंपनी ओएनजीसी ग्रीन ने 925 करोड़ रुपये में रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी पीटीसी एनर्जी में 100% हिस्सेदारी हासिल की है। पीटीसी एनर्जी की कुल ऑपरेशनल विंड जेनेरेशन कैपेसिटी 288.80 मेगावाट है। इसके अलावा पीटीसी एनर्जी अपने सभी विंड फार्मों में 157 विंड टर्बाइन जनरेटर (WTGs) ऑपरेट करती है।
JSW Energy
सीसीआई (कॉम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया) ने केएसके महानदी पावर कंपनी के अधिग्रहण के लिए जेएसडब्ल्यू एनर्जी को मंजूरी दे दी है।
Rail Vikas Nigam
रेल विकास निगम को HPSEBL से 729.82 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला है। इस प्रोजेक्ट के तहत हिमाचल प्रदेश के सेंट्रल जोन में डिस्ट्रीब्यूशन इंफ्रास्ट्रक्चर का डेवलपमेंट होगा। यह काम रिवैंप्ड रिफॉर्म्स-बेस्ड और रिजल्ट्स-लिंक्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (लॉस रिडक्शन वर्क) के तहत होगा।
Force Motors
फोर्स मोटर्स ने फरवरी 2025 में 3,600 गाड़ियां बेचीं जो सालाना आधार पर 46.28% अधिक है।
बल्क डील्स
Avanti Feeds
आईआईएफएल फैसिलिटीज सर्विसेज ने थाई यूनियन एशिया इन्वेस्टमेंट होल्डिंग से 728 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर अवंती फीड्स में 435.15 करोड़ रुपये में 4.38% हिस्सेदारी खरीदी।
Banswara Syntex
कॉफीपलक्स इन्वेस्ट एसए ने 121.66 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बांसवाड़ा सिंटेक्स में 12.16 करोड़ रुपये में 2.92% हिस्सेदारी बेची।
SpiceJet
प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट एलएलपी ने स्पाइसजेट में 46 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 41.4 करोड़ रुपये में 0.7% हिस्सेदारी खरीदी।
लिस्टिंग
आज श्रीनाथ पेपर प्रोडक्ट्स (Shreenath Paper Products) के शेयरों की बीएसई एसएमई पर एंट्री होगी।
एक्स-डेट
आज आनंद राठी वेल्थ (Anand Rathi Wealth) और वैंटेज नॉलेज एकेडमी (Vantage Knowledge Academy) के बोनस की एक्स-डेट है।
F&O ban
मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।
टिप्पणियाँ