एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1281.68 प्वाइंट्स यानी 1.55% की गिरावट के साथ 81148.22 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 1.39% यानी 346.35 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 24578.35 पर बंद हुआ था।
Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मजबूत संकेतों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में भी रौनक की उम्मीद दिख रही है। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन मुनाफावसूली का दबाव दिखा था। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1281.68 प्वाइंट्स यानी 1.55% की गिरावट के साथ 81148.22 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 1.39% यानी 346.35 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 24578.35 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे तो कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते भी कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे
आयशर मोटर्स, श्री सीमेंट, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, ल्यूपिन, टाटा पावर कंपनी, अपोलो टायर्स, बर्जर पेंट्स, ब्लू जेट हेल्थकेयर, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, डैम कैपिटल एडवाइजर्स, ईक्लेरक्स सर्विसेज, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज, ग्रेफाइट इंडिया, ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी, जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स, जुबिलेंट फूडवर्क्स, कर्नाटक बैंक, मुथूट फाइनेंस, पीरामल फार्मा, श्री रेणुका शुगर्स, कीस्टोन रियलटर्स, सनोफी इंडिया, बाजार स्टाइल रिटेल, टोरेंट पावर, वी-गार्ड इंडस्ट्रीज और जुआरी एग्रो केमिकल्स आज मार्च तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।
इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी
Bharti Airtel Q4 (Consolidated QoQ)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर भारती एयरटेल का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 25.3% गिरकर ₹11,021.8 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 2.1% उछलकर ₹47,876.2 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान ऑपरेटिंग प्रॉफिट 5.7% गिरकर ₹27,404.3 करोड़ और मार्जिन 62% से गिरकर 57.2% पर आ गया। प्रति यूजर औसतन रेवेन्यू (ARPU) ₹245 पर स्थिर बना रहा।
Tata Motors Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर टाटा मोटर्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 51.7% गिरकर ₹8,470 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 0.4% उछलकर ₹1,19,503 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान मार्जिन 14.6% से गिरकर 14% पर आ गया।
Dalmia Bharat Sugar and Industries Q4 (YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर डालमिया भारत शुगर का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 125.9% बढ़कर ₹206.3 करोड़ और रेवेन्यू 35.7% उछलकर ₹1,017.9 करोड़ पर पहुंच गया।
Metropolis Healthcare Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 20% गिरकर ₹29.1 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 4.3% उछलकर ₹345.3 करोड़ पर पहुंच गया।
ITD Cementation India Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर आईटीडी सीमेंटेशन का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 26.9% बढ़कर ₹113.6 करोड़ और रेवेन्यू 9.8% उछलकर ₹2,479.7 करोड़ पर पहुंच गया।
Garden Reach Shipbuilders & Engineers Q4 (YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स का प्रॉफिट 118.9% बढ़कर ₹244.2 करोड़ और रेवेन्यू 61.7% उछलकर ₹1,642 करोड़ पर पहुंच गया।
ASK Automotive Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर आस्क ऑटोमोटिव का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 20.6% बढ़कर ₹57.6 करोड़ और रेवेन्यू 8.6% उछलकर ₹849.7 करोड़ पर पहुंच गया।
Bharti Hexacom Q4 (YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर भारत हेग्जाकॉम का प्रॉफिट 110.4% बढ़कर ₹468.4 करोड़ और रेवेन्यू 22.5% उछलकर ₹2,289 करोड़ पर पहुंच गया।
Stocks to Watch: इस शेयर पर भी रखें नजर
EPL
कॉम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया ने इंडोरामा नीदरलैंड बीवी को ईपीएल में 24.9% इक्विटी होल्डिंग के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। इंडोरामा नीदरलैंड बीवी अप्रत्यक्ष रूप से इंडोरामा वेंचर्स पब्लिक कंपनी की सहायक कंपनी है।
बल्क डील्स
Kfin Technologies
विदेशी प्रमोटर एंटिटी जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड पीटीई ने 1,040.31 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर केफिन टेक के 86 लाख शेयर बेचे, और 1,041.56 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 86 लाख शेयर बेचे, जो 1,790.4 करोड़ रुपये की 9.99% हिस्सेदारी के बराबर है। वहीं दूसरी तरफ सोसाइटी जनरल ने 1,040 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 34,47,285 शेयर खरीदे, कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने 1,040 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 19,32,367 शेयर खरीदे, और कॉप्थॉल मॉरीशस इन्वेस्टमेंट ने 1,040.66 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 9,44,185 शेयर खरीदे, जिसने कुल मिलाकर 657.74 करोड़ रुपये की 3.67% हिस्सेदारी खरीदी।
One 97 Communications (Paytm)
अलीबाबा से जुड़ी एंट ग्रुप के निवेश वाली एंटफिन नीदरलैंड होल्डिंग बीवी ने 826.04 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर पेटीएम के 1,27,55,045 इक्विटी शेयर बेचे, और 823.3 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 1,27,55,045 शेयर बेचे, जो कुल मिलाकर 2,103.74 करोड़ रुपये की 4% हिस्सेदारी के बराबर है। वहीं दूसरी तरफ गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) पीटीई-ओडीआई ने 823.1 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 307.42 करोड़ रुपये में 37.35 लाख शेयर (0.58% हिस्सेदारी) हासिल की।
एक्स-डेट
आज आर सिस्टम्स इंटरनेशनस और फोसेको इंडिया के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे तो रेमंड के स्पिन ऑफ और महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज के राइट्स की एक्स-डेट है।
F&O ban
आज सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) और मणप्पुरम फाइनेंस में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।
टिप्पणियाँ