सोमवार 28 अप्रैल को दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1005.84 प्वाइंट्स यानी 1.27% उछलकर 80,128.37 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 1.20% यानी 289.15 प्वाइंट्स चढ़कर 24,328.50 पर बंद हुआ था।
Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में सुस्त शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। आज सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी है और आमतौर पर इस दिन इक्विटी बेंचमार्के इंडेक्सेज में काफी उठा-पटक दिखती है। इससे पहले सोमवार 28 अप्रैल को दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1005.84 प्वाइंट्स यानी 1.27% उछलकर 80,128.37 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 1.20% यानी 289.15 प्वाइंट्स चढ़कर 24,328.50 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे तो कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते भी कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, अंबुजा सीमेंट्स, कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक, सीएट, फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज, फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस, इंडियामार्ट इंटरमेश, जन स्मॉल फाइनेंस बैंक, प्राज इंडस्ट्रीज, पंजाब एंड सिंध बैंक, शेफलर इंडिया, शॉपर्स स्टॉप, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी, ट्रेंट, यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी और विशाल मेगा मार्ट आज मार्च 2025 तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।
इन कंपनियों के नतीजे जारी
Hexaware Technologies Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर हेग्जावेयर टेक का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 17.2% उछलकर ₹327.1 करोड़ और रेवेन्यू 16.7% उछलकर ₹3,207.9 करोड़ पर पहुंच गया।
RPG Life Sciences Q4 (YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर आरपीजी लाइफ साइंसेज का प्रॉफिट करीब 9 गुना उछलकर ₹13.24 करोड़ से उछलकर ₹117.4 करोड़ और रेवेन्यू 12.7% उछलकर ₹143.1 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान एक्सपेश्नल गेन जीरो से ₹109.9 करोड़ पर पहुंच गया। बोर्ड ने हर शेयर पर ₹20 के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है।
Stocks to Watch: आज इन शेयरों पर रहेगी निगाहें
Tata Technologies
सीएनबीसी-टीवी18 के सूत्रों के मुताबिक टीजीपी राइज क्लाइमेट ब्लॉक डील के जरिए टाटा टेक्नोलॉजीज में 1.59 करोड़ शेयर यानी 3.9% हिस्सेदारी बेच सकती है।
IndusInd Bank
अरुण खुराना ने 28 अप्रैल से इंडसइंड बैंक के पूर्णकालिक निदेशक और डिप्टी सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया है।
CESC
सीईएससी ने अपनी सहायक कंपनी भोजराज रिन्यूएबल्स एनर्जी के साथ 300 मेगावाट की विंड-सोलर हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट के लिए 3.81 रुपये प्रति किलोवाट घंटे की दर से 25 साल के लिए बिजली खरीद समझौता किया है। इस समझौता पर अभी वेस्ट बंगाल इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन की मंजूरी लेनी बाकी है।
Wipro
यूरोप की वोरवेर्क के आईटी लैंडस्केप को बदलने और मैनेज करने के लिए विप्रो को चुना है। यह सौदा पांच साल के लिए हुआ है।
बल्क डील्स
RBL Bank
सोसाइटी जनरल ने आरबीएल बैंक के 36,39,399 इक्विटी शेयर के 203.99 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदे हैं।
Samhi Hotels
जीटीआई कैपिटल अल्फा ने साम्ही होटल्स में 175.55 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 0.94% हिस्सेदारी बेची।
Deccan Health Care
केंट आरओ सिस्टम्स ने डेक्कन हेल्थ केयर में 17.49 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 1,62,154 शेयर बेचे।
Kesoram Industries
मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर पीटीई ने केसोराम इंडस्ट्रीज में 3.82 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 25,17,721 इक्विटी शेयर बेचे।
एक्स-डेट
आज 360 वन डब्ल्यूएएम के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं कैप्टन टेक्नोकास्ट के शेयर एक्स-बोनस ट्रेड करेंगे तो आज मैक्स इंडिया और ग्रोविंगटन वेंचर्स इंडिया के राइट्स की एक्स-डेट है।
F&O Ban
आज आरबीएल बैंक में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।
टिप्पणियाँ