Stocks to Watch: वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही के नतीजे सामने आ रहे हैं। निवेशकों की नजर अब इस बात पर टिकी है कि कौन-सी कंपनियां वाकई दमदार प्रदर्शन कर पाईं, और किन्हें आने वाले महीनों में सावधानी से देखना होगा। कई बड़े नामों ने उम्मीदों पर खरा उतरते हुए मजबूत मुनाफा दर्ज किया, वहीं कुछ को रेगुलेटरी दबाव और कमजोर गाइडेंस के कारण झटका लगा।
इस रिपोर्ट में हमने प्रमुख 12 कंपनियों के नतीजों का विश्लेषण किया है। आइए एक-एक करके समझते हैं किस कंपनी ने उम्मीद जगाई और किसने खतरे की घंटी बजा दी।
1. ICICI बैंक
ICICI बैंक ने मार्च तिमाही में 15.7% की वृद्धि के साथ ₹13,502 करोड़ का कंसॉलिटेडेट नेट प्रॉफिट दर्ज किया। कोर नेट इंटरेस्ट इनकम 11% बढ़कर ₹21,193 करोड़ हो गई, जबकि नॉन-इंटरेस्ट इनकम (ट्रेजरी को छोड़कर) 18.4% बढ़कर ₹7,021 करोड़ रही। इस तिमाही में प्रोविजिंग ₹891 करोड़ रहे, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹718 करोड़ थे।
2. HDFC बैंक
बैंक का कंसॉलिटेडेट नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 7% बढ़कर ₹18,835 करोड़ हुआ। नेट इंटरेस्ट इनकम 10.3% बढ़कर ₹32,070 करोड़ रही, जिसमें नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.5% तक बढ़ा। हालांकि, बैंक ने होम और कॉर्पोरेट लोन से जुड़े प्राइसिंग प्रेशर की बात कही, जो लोन ग्रोथ को प्रभावित कर रहा है।
3. यस बैंक (Yes Bank)
यस बैंक का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 63% बढ़कर ₹738 करोड़ हुआ, जो प्रोविजिंग में कमी के कारण है। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में बैंक का लाभ 92.3% बढ़कर ₹2,406 करोड़ पहुंच गया। कोर नेट इंटरेस्ट इनकम 5.7% बढ़कर ₹2,276 करोड़ हुई, जबकि एडवांसेस में 8.1% की वृद्धि और नेट इंटरेस्ट मार्जिन में 0.1% की बढ़त रही।
4. पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
RBI ने ग्राहक सेवा से जुड़े नियमों के उल्लंघन पर PNB पर ₹29.6 लाख का जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई इनऐक्टिव खातों में न्यूनतम बैलेंस न रखने पर लगाई गई पेनल्टी को लेकर नियमों के उल्लंघन से संबंधित है।
5. IDFC फर्स्ट बैंक
RBI ने KYC दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर बैंक पर ₹38.60 लाख का जुर्माना लगाया है। बैंक द्वारा कुछ चालू खाते KYC के नियमों के विरुद्ध खोले गए थे, जो 2016 की गाइडलाइंस के खिलाफ हैं।
6. वोल्टास (Voltas)
कंपनी को सीमा शुल्क विभाग से ₹24.81 करोड़ के आयात शुल्क की कथित कमी को लेकर नोटिस भेजा गया है। यह नोटिस 1 अप्रैल 2025 को जारी हुआ है।
7. टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi)
टाटा एलेक्सी का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 13.4% घटकर ₹172.4 करोड़ रह गया, जो पिछली तिमाही में ₹199 करोड़ था। इसका मुख्य कारण परिवहन क्षेत्र में वैश्विक व्यापार और भू-राजनीतिक तनाव के चलते मांग में गिरावट है।
8. HDFC लाइफ इंश्योरेंस
वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का प्रदर्शन मजबूत रहा। व्यक्तिगत APE में 18% और नए व्यापार मूल्य (VNB) में 13% की वृद्धि हुई। हालांकि, Q4FY25 में APE ₹5,186 करोड़ रहा, जो CNBC-TV18 के ₹5,343 करोड़ के अनुमान से 3% कम है। इसका कारण प्रतिस्पर्धा में बढ़ोतरी बताया गया।
9. कोल इंडिया (Coal India)
कंपनी की इकाई SECL ने TMC मिनरल रिसोर्सेज के साथ ₹7,040 करोड़ की डील की है। इसमें ‘पेस्ट फिलिंग टेक्नोलॉजी’ का उपयोग कर भूमिगत कोयला उत्पादन किया जाएगा। यह तकनीक खनन के बाद खाली स्थान को विशेष पेस्ट से भरती है, जिससे जमीन धंसने से रोका जा सके।
10. जस्ट डायल (Just Dial)
कंपनी ने मार्च तिमाही में ₹157.6 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 36.2% की बढ़ोतरी है। पिछले साल इसी तिमाही में लाभ ₹115.7 करोड़ था। राजस्व भी 7% बढ़कर ₹289.2 करोड़ रहा।
11. इंफोसिस (Infosys)
कंपनी ने FY26 के लिए रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान 0-3% के बीच रखा है, जो दिसंबर तिमाही के 4.5-5% अनुमान से कम है। स्ट्रीट का अनुमान 2-4% था। इसके अलावा, कंपनी ने ₹22 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड भी घोषित किया।
12. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services)
कंपनी की चौथी तिमाही की आय 18% बढ़कर ₹493.2 करोड़ हुई, जिसकी वजह ऋण, लीजिंग और डिजिटल फाइनेंशियल सर्विसेज में वृद्धि रही। शुद्ध लाभ 1.7% बढ़कर ₹316 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹310.6 करोड़ था।
टिप्पणियाँ